US Election Results 2020 Live: रूझानों के बीच बोले ट्रंप- चुनाव का नतीजा आश्चर्यजनक होगा, हम जीत की ओर बढ़ रहे
POLITICAL DESK, NATION EXPRESS
खास बातें
US Presidential Elections 2020 Live Updates: दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियों में शुमार अमेरिका की सत्ता किसके पास होगी, इसका फैसला करने के लिए अमेरिकी नागरिकों ने मतदान किया। कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच यह मतदान संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के चयन के लिए हो रहा है। इस चुनावी जंग में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन चुनौती दे रहे हैं। चुनाव के हालिया रुझानों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बिडेन को बढ़ोतरी मिलती दिख रही है। वहीं, ट्रंप फिलहाल पिछड़ते हुए नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ, ट्रंप आज रात देश को संबोधित करने वाले हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर डेमोक्रेटिक पार्टी पर वोट चुराने का आरोप लगाया है। इस ट्वीट को ट्विटर द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है।
01:02 PM, 04-NOV-2020
हम धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रहे: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, हम धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ रहे हैं। हमें जीत का भरोसा है। उन्होंने कहा, चुनाव का नतीजा आश्चर्यजनक होने वाला है। हम जैसी उम्मीद कर रहे हैं, हमें वैसी ही जीत मिलने वाली है।
ट्रंप ने कहा, हमें उम्मीद के मुताबिक जीत मिलने वाली है। हम पेंसिल्वेनिया में भी जीत रहे हैं। हम टेक्सास, जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना में भी जीत रहे हैं। हम लोग जश्न की तैयारी कर रहे हैं। साफ कहूं तो हम चुनाव जीत चुके हैं। बिडेन को मालूम है कि वह हार रहे हैं।
12:46 PM, 04-NOV-2020
रिपब्लिकन नैंसी मेस ने दक्षिण कैरोलिना से जीता चुनाव
रिपब्लिकन नैंसी मेस ने दक्षिण कैरोलिना के पहले कांग्रेसनल जिले में अमेरिकी सदन के लिए चुनाव जीता है। मेस ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदावर जो कनिंघम को हराया है।
12:37 PM, 04-NOV-2020
डेमोक्रेटिक पार्टी के चारों भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने फिर से जीत हासिल की
डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी चारों भारतीय-अमेरिकी सांसद हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए दोबारा चुने गए हैं। इस चुनाव में डॉ अमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति अपने-अपने जिलों से चुनाव जीते हैं।
12:19 PM, 04-NOV-2020
220 इलेक्टोरल वोट्स के साथ ट्रंप से आगे निकले बिडेन
डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन को अभी तक 220 इलेक्टोरल वोट्स हासिल हुए हैं। इस तरह वह डोनाल्ड ट्रंप से आगे हो गए हैं। वहीं, ट्रंप को अभी तक 213 इलेक्टोरल वोट्स हासिल हुए हैं। बहुमत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत होती है।
ट्विटर ने ब्लॉक किया ट्रंप का ट्वीट
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है, इसे बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर डेमोक्रेटिक पार्टी पर आरोप लगाया है कि हम जीत हासिल कर रहे हैं, लेकिन वे (डेमोक्रेट्स) जनमत पर डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं। हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। मतदान खत्म होने के बाद वोट नहीं डाले जा सकते। हालांकि, ट्विटर की तरफ से इस ट्वीट को ब्लॉक कर दिया गया है और गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है।
Report By :- MADHURI SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS,