बिना वीजा के पर्सनल काम के लिए UAE पहुंचे विवेक ओबेरॉय, एयरपोर्ट के अधिकारियों ने मदद कर प्रॉब्लम से बाहर निकाला विवेक को
BOLLYWOOD DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय कुछ दिन पहले अपने कुछ पर्सनल काम के लिए UAE पहुंचे। दुबई एयरपोर्ट पहुंचने पर विवेक एक प्रॉब्लम में फंस गए थे। इसके बाद विवेक को इस प्रॉब्लम से बाहर निकालने में उनकी मदद एयरपोर्ट के कुछ अधिकारियों ने की। इस पूरे किस्से के बारे में विवेक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया। इस वीडियो में उन्होंने दुबई एयरपोर्ट के अधिकारियों की उदारता के बारे में बताया। साथ ही उनकी मदद करने के लिए सभी अधिकारियों को धन्यवाद भी किया।
https://www.instagram.com/tv/CJ6SXDqFbE-/
मैं अपना वीजा लाना भूल गया था
वीडियो में विवेक ने कहा, “मैं दुबई कुछ काम के लिए आया हूं। आज मेरे साथ एक अद्भुत किस्सा हुआ। मुझे लगा कि इसे मुझे आप लोगों के साथ शेयर करना चाहिए। दरअसल, जब मैंने दुबई में प्रवेश किया तो मुझे महसूस हुआ कि मैं अपना वीजा लाना भूल गया हूं और मेरे पास फोन में भी इसकी डिजिटल कॉपी नहीं है। मुझसे यह गड़बड़ हो गई। लेकिन मैं केवल दुबई के लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं। यहां के लोग बहुत प्यारे हैं। इमिग्रेशन कंट्रोल, पासपोर्ट ऑफिसर मेरे पास आए और उन्होंने मेरे साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया।”
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने मुझे इस प्रॉब्लम से बाहर निकाला
विवेक ने वीडियो में आगे कहा, “दुबई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने मुझे इस प्रॉब्लम से बाहर निकाला। उन्होंने अपने सिस्टम से मेरे वीजा की कॉपी निकालकर मुहर लगाकर मुझे दी। विशेष रूप से मरहबा सेवा की एक विमेन ऑफिसर रोशेल ने मेरी बहुत मदद की। जो मुझे एयरपोर्ट के सभी विभागों में ले गईं और मेरा मसला हल करवाया। मुझे वास्तव में यह बहुत पसंद आया। मैं सिर्फ उन प्यारे अधिकारियों को शुक्रिया कहना चाहता हूं और इतने योग्य होने और इतने मददगार होने के लिए दुबई एयरपोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं। उम्मीद है कि अब मैं यहां अपनी यात्रा कर सकता हूं। आराम कर सकता हूं और अपनी यात्रा का आनंद ले सकता हूं! चीयर्स, दोस्तों।”
Report By :- ALISHA SINGH, BOLLYWOOD DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI