टीशर्ट, पैंट और स्पॉट शूज पहन कर रांची SSP बाइक से अकेले ही निकल पड़े सड़कों पर : रांची पुलिस का हाल देखकर रह गए दंग
NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
झारखंड की राजधानी रांची में जब से नए पुलिस कप्तान चंदन सिंह ने कमान संभाली है मानो रांची पुलिस में एक नई जान आ गई है शुरू दिन है शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी और डीएसपी को उन्होंने सख्त हिदायत दी थी कि ड्रग्स और अपराध पर हर हाल में रोक लगाया जाए और जमीन दलालों के साथ किसी थाना प्रभारी की मिलीभगत हुई तो सीधे सस्पेंड होंगे उनकी चेतावनी के बाद मानव रांची और ग्रामीण थाना के प्रभारी दिल में खौफ पैदा हो गया, रांची के नए पुलिस कप्तान ज्वाइन करते ही उन्होंने पकड़ लिया है कि अपराध और अपराधियों को रांची से उखाड़ फेंकेंगे लेकिन उनके पास चैलेंज भी काफी है क्योंकि पहले से ही राजधानी रांची अपराध की राजधानी बन चुकी है बहरहाल राजधानी रांची में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने वह कर दिखाया जो आज तक किसी एसपी ने नहीं किया रांची एसएसपी ने सीधे-साधे लिबास में शर्ट पैंट और स्पोर्ट्स शूज पहनकर खुद ही निकल पड़े रांची के सड़कों पर यह देखने के लिए के रांची की सड़कों पर ट्रैफिक का क्या हाल है….

- Advertisement -
और यह भी उन्होंने देख लिया और जान लिया और समझ भी लिया की राजधानी रांची में ट्रैफिक उनके लिए सबसे बड़ी समस्या है शहर का कोई ऐसा कोना नहीं है जो जाम से तरस ना हो आम लोग इसी तरह रोज जाम से कर रहे हैं लेकिन उन्हें याद दिलाने वाला कोई नहीं, आज शाम नए पुलिस कप्तान राजधानी रांची के चौक चौराहों पर तैनात पुलिस वाले कितने एक्टिव है और ड्यूटी के प्रति कितने सजग रहते है। यह देखने-सुनने आज रोड पर निकले रांची के नये SSP चंदन कुमार सिन्हा। टीशर्ट, पैंट और स्पॉट शूज पहने SSP बाइक से निकले थे। हेलमेट पहन SSP हर चौक-चौराहे से गुजरे पर वहां तैनात पुलिसकर्मी उन्हें पहचान न सके। इससे पहले SSP ने शहर के तमाम थानेदारों और ट्रैफिक पुलिस को सुबह साढ़े 5 से साढ़े 7 तक दो पहिया वाहन की सघन चेकिंग का आदेश दिया था।

SSP तब चौंक गये जब उन्होंने देखा कि कहीं कोई चेकिंग नहीं हो रही है। केवल अल्बर्ट एक्का चौक पर कुछ पुलिस वाले जरूर एक्टिव मोड में दिखे। SSP ने फिराया लाल चौक, सुजाता चौक, अरगोड़ा चौक,न्यू मार्केट चौक एवं लालपुर चौक पर चेकिंग करने को कहा था। इन इलाकों के थानेदारों और ट्रैफिक पुलिस को कारण बताओं नोटिस भेजा गया है। वहीं सुखदेव नगर,लालपुर, चुटिया एवं अरगोड़ा थानेदारों को स्पष्टीकरण पूछा गया है। वहीं अल्बर्ट एक्का चौक पर बेहतर ढंग से ड्यूटी निभाने वाले कुछ पुलिसकर्मी को पुरस्कृत करने का आदेश दिया। SSP के इस कड़े रुख के बाद पुलिस महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। वहीं SSP का पदभार ग्रहण करते ही चंदन कुमार सिन्हा ने ऐलान किया था कि उनका फोकस राजधानी में बेहतर पुलिसिंग और बच्चों महिलाओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता होगी।
Report By :- PALAK TIWARI, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI