Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज : आज और कल भारी बारिश के आसार, फिर बढ़ेगी ठंड

0 353

Weather DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

नौ फरवरी और 10 फरवरी को झारखंड के कई जिलों (उत्तरी और मध्यम भाग) में बारिश हो सकती है. 11 फरवरी से मौसम फिर शुष्क हो जायेगा. बताया जा रहा है कि नौ फरवरी से झारखंड की ओर बादल आयेंगे. देर शाम से मौसम में बदलाव हो सकता है. रात में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ेगा. मौसम विभाग की मानें, तो आज मंगलवार के बाद से मौसम में बदलाव दिखेगा. दो दिनों तक बारिश के आसार हैं. इसके बाद मौसम साफ हो जायेगा. नौ फरवरी और 10 फरवरी को झारखंड के कई जिलों (उत्तरी और मध्यम भाग) में बारिश हो सकती है. यहां हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 11 फरवरी से मौसम फिर शुष्क हो जायेगा. बताया जा रहा है कि नौ फरवरी से झारखंड की ओर बादल आयेंगे. देर शाम से मौसम में बदलाव हो सकता है. रात में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.

- Advertisement -

Grab your umbrellas, heavy rains lashed Mumbai overnight, are set to  continue today | Mumbai news - Hindustan Times

 

जारी है ठंड का असर

झारखंड में ठंड का असर जारी है. राजधानी रांची का तापमान पिछले दो दिनों के मुकाबले फिर गिरा है. सोमवार को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. झारखंड में करीब-करीब सभी स्थानों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा. केवल चाईबासा और जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा. सबसे कम तापमान गढ़वा का सात डिग्री सेल्सियस रहा. इस बीच एक बार फिर झारखंड में बारिश के आसार हैं. दो दिनों तक बारिश के बाद मौसम साफ हो जायेगा.

Pin on India

दो दिनों तक बारिश के आसार

मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा कि मंगलवार (आठ फरवरी) के बाद मौसम फिर बदलेगा. नौ फरवरी और 10 फरवरी को झारखंड के कई जिलों (उत्तरी और मध्यम भाग) में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. 11 फरवरी से मौसम फिर शुष्क हो जायेगा. नौ फरवरी से झारखंड की ओर बादल आयेंगे. मौसम में बदलाव देर शाम से हो सकता है और रात में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

Report By :- NISHA SINGH, Weather DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309