Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

वीकेंड कर्फ्यू लगाने का आदेश, और भी लग सकती है कई तरह की पाबंदियां

0 491

HEALTH DESK, NATION EXPRESS,NEW DELHI

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जारी है। कोरोना के मामलों में वृद्धि को देखते हुए राज्य सरकारें पाबंदियां लगा रही हैं। गुजरात में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है। दिल्ली और मुंबई के बाद अब गुजरात में होईकोर्ट के आदेश के बाद कई तरह की पाबंदियां लगाईं जा सकती हैं।

गुजरात हाईकोर्ट ने कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार को वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लेने को कहा है। हाईकोर्ट को लगता है कि राज्य में लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए।
COVID-19 Restrictions in Maharashtra: State Govt Announces Weekend  Lockdown, Night Curfew To Curb Spread of Coronavirus; Know What Will Remain  Open And Closeस्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों मे 96,982 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 478 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,26,86,049 पहुंच गए हैं और कोविड से मरने वालों की संख्या 1,65,547 हो गई। बता दें कि इससे एक दिन पहले सोमवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 1,03,558 नए मामले दर्ज किए गए और 478 मरीजों की मौत हो गई।

- Advertisement -

टीकाकरण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में टीकों की कुल 8,31,10,926 खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय के सुबह सात बजे तक के डेटा के मुताबिक पिछले 24 घंटे में टीके की कुल 43,00,966 खुराकें दी गईं, जिनमें से 39,00,505 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक जबकि 4,00,461 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। अब तक लगाए गए कुल टीकों में से 60 प्रतिशत खुराकें महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल में दी गई हैं।

Report By :- MADHURI SINGH, HEALTH DESK, NATION EXPRESS,NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309