Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

स्पा सेंटर के रूम में क्या कहती हैं मसाज गर्ल्स ? एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर रोज होता है 5 करोड़ का धंधा

0 11,988

NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

स्पा सेंटर का बोर्ड टंगा है, इसे देखकर ही मसाज कराने वाले रिसेप्शन काउंटर पर पहुंचते हैं। सामने से महिला या पुरुष जो भी हो, वह ग्राहक का स्वागत करता है। पीने का पानी दिया जाता है। इसके बाद पूछते हैं, बताएं सर कैसा मसाज लेंगे। थाई, स्वीडिश, डिप टिश्यू और ट्रिगर प्वाइंट आदि दर्जनभर मसाज का विकल्प दिया जाता है।

स्पा पार्लर के नाम पर अंदर क्या-क्या होता है, रिपोर्टर ने ग्राहक बनकर देखा | Spa Center Massage Parlour Delhi NCR Prostitution - Hindi Oneindiaकिस लड़की या महिला से मसाज कराना है, यह च्वाइस भी देते हैं। ग्राहक रूम में पहुंच जाता है। करीब तीस मिनट बाद मसाज गर्ल्स कुछ कहती है, उसे सुनकर ग्राहक हक्का-बक्का रह जाता है। सर, एक्स्ट्रा सर्विस क्या लेंगे। जी हां, यही वे शब्द हैं। कई ऑपशन मिलते हैं। बस यहीं से स्पा सेंटरों का गुलाबी धंधा शुरू होता है।

- Advertisement -

रूम में ही तय होता है एक्स्ट्रा सर्विस का रेट
मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेटदिल्ली के विभिन्न इलाकों में स्थित 34 स्पा सेंटरों में की गई बातचीत पर आधारित रिपोर्ट के मुताबिक, मसाज गर्ल्स एक्स्ट्रा सर्विस के कई रेट ग्राहक के सामने रखती है। हौजखास की मेन मार्केट में चल रहे एक स्पा सेंटर पर काम करने वाली एक मसाज गर्ल्स बताती है कि आमतौर से ग्राहक को एक्स्ट्रा सर्विस के दो हजार से लेकर पांच हजार रुपये तक बताए जाते हैं।

इसमें सौदेबाजी भी होती है। कई बार यह भी होता है कि मसाज का समय पूरा होने के बाद ग्राहक तय राशि देने से मना कर देता है, इसलिए हम एक्स्ट्रा सर्विस से पहले ही रुपये ले लेते हैं। दक्षिण दिल्ली के एक स्पा सेंटर में काम करने वाली स्पा गर्ल कहती है कि शादीशुदा महिलाएं भी एक्स्ट्रा सर्विस के लिए आगे आती हैं। हालांकि आजकल हर ग्राहक एक्स्ट्रा सर्विस पर ही फोकस करने लगा है।

पहले कारोबारी और शादीशुदा व्यक्ति आते थे, अब कालेज-यूनिवर्सिटी वाले स्टूडेंट की भरमार हो गई है। कई लोग जो च्वाइस की बात करते हैं, हमें उनके सामने खड़ा कर दिया जाता है। लड़कियों को ग्राहक के सामने चार सेकेंड में ‘हेलो सर’ बोलकर वापस आना होता है। जिसे ग्राहक फाइनल करता है, वह दो मिनट बाद रूम में पहुंच जाती है।

अधिकांश गर्ल्स नाम बदलकर ही गुलाबी धंधे में कदम रखती हैं
Siam Hot Oil Massage - The Old Siam Massage & Spa Burwoodरमेश नगर के एक स्पा सेंटर पर काम करने वाली एक युवती का कहना है कि अधिकांश लड़कियां अपना नाम बदलकर इस धंधे में आती हैं। चूंकि सभी मसाज गर्ल्स घर पर या परिचितों को यही बताती है कि वह किसी दफ्तर में काम करती है।

कुछ लड़कियां ब्यूटीपार्लर का नाम लेती हैं। स्पा सेंटर पर काम करना, यह एक राज ही रहता है। एक सवाल के जवाब में उसने कहा, यह चलन बढ़ता जा रहा है। पहले एक इलाके में इक्का-दुक्का स्पा सेंटर ही दिखता था, अब इनकी भरमार हो चली है।

मसाज गर्ल्स का जो साक्षात्कार होता है, उस बारे में न पूछें
Thai Massage | @lebua Hotels & Resorts, Bangkok, Thailand ww… | Flickrपंजाबी बाग इलाके के स्पा सेंटर की मसाज गर्ल्स ने बताया कि जॉब लेने से पहले हमारा भी साक्षात्कार होता है। स्पा सेंटर मालिक कई दफा तो दूसरी बार भी बुला लेता है। इसमें ग्राहक कोई दूसरा नहीं होता, बल्कि सेंटर मालिक या उसका पार्टनर रहता है। अगर कोई लड़की फुल एक्स्ट्रा सर्विस नहीं करेगी तो उसकी जॉब खटाई में पड़ जाती है। आजकल नई लड़कियां ही इस धंधे में ज्यादा आ रही हैं। अगर किसी मसाज गर्ल्स से कोई ग्राहक खुश होता है तो वह अगली बार रिसेप्शन पर उसी से मसाज लेने की बात कहता है।

एक साल पहले तक हमें सेलरी मिलती थी, मगर अब नहीं
Massage in Jaipur | Top Female to Male Body Massage in Jaipurग्रीन पार्क मे चल रहे एक स्पा सेंटर की मसाज गर्ल्स बताती है कि पहले सभी लड़कियों को सेलरी मिलती थी। प्रतिमाह 10-15 हजार रुपये दिए जाते थे। अब वह सब बंद हो गया है। रिसेप्शन पर ग्राहक से 1-2 हजार रुपये लेकर उन्हें रुम में भेज दिया जाता है। मसाज गर्ल्स को अंदर ही सेटिंग करनी होती है।

अगर कोई ग्राहक किसी भी तरह की कोई एक्स्टा सर्विस नहीं लेता है तो वह पांच सौ रुपये की टिप तो दे ही देता है। आजकल केवल मसाज कराने वाले लोग गिनती के ही बचे हैं। हमे पता है कि हर ग्राहक को एक्स्ट्रा सर्विस चाहिए। ऐसे में एक ग्राहक से हम दो हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक ले लेती हैं। एक दिन में तीन-चार ग्राहक तो मिलते ही हैं।

दिल्ली में रोजाना पांच करोड़ रुपए का गुलाबी धंधा 

Body massage services in Hiran Magri 7568788932 available, Udaipur Classifieds, Services and Healthcare / Fitness in Udaipur, Free Udaipur Classifieds Adsस्पा सेंटरों के गुलाबी धंधे का रेट इलाके के अनुसार तय होता है। हौजखास, साकेत, मालवीय नगर, ग्रीनपार्क, महिपालपुर, लाजपत नगर और ग्रेटर कैलाश आदि इलाकों में प्रवेश शुल्क यानी जो रुपये रिसेप्शन पर दिये जाते हैं, वह करीब दो हजार रुपये है। द्वारका मेट्रो लाइन पर बने स्पा सेंटरों में यह शुल्क आठ सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक रहता है।

अब अधिकांश जगहों पर हजार-पंद्रह सौ रुपये ही प्रवेश शुल्क लग रहा है। कालकाजी इलाके में लंबे समय से स्पा सेंटर चला रहे एम. शकील का कहना है कि दिल्ली में करीब आठ सौ स्पा सेंटर हैं।

पंजाबी बाग क्लब रोड पर ही डेढ़ सौ से ज्यादा स्पा सेंटर खुले हैं। एक सेंटर पर कम से कम पांच-सात लड़कियों का स्टाफ रहता है। रात तक एक मसाज गर्ल्स पांच हजार रुपये तो कमा ही लेती है। कई बार कोई ग्राहक ऐसा भी मिल जाता है जो अकेले ही इतनी राशि बतौर टिप दे देता है।

body+massage+centre+near+to+me cheap buy onlineअगर सभी सेंटरों को देखें तो यह कारोबार रोजाना चार करोड़ और प्रति माह 120 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है। अब ऐसे ही स्पा सेंटरों की कमाई की बात करते हैं। जो राशि केवल रिसेप्शन पर दी जाती है, अगर उसे मिलाएं तो रोजाना एक करोड़ बीस लाख रुपये बनते हैं।

प्रतिमाह यह राशि तीस करोड़ से ज्यादा की बैठती है। जीएसटी का कहीं कोई चक्कर नहीं होता। ग्राहक को खुश करने के लिए कहा जाता है कि चलो हमने जीएसटी छोड़ दिया है। हालांकि ज्यादातर जगहों पर ग्राहक नकद पेमेंट करता है।

सिविक एजेंसियां और पुलिस…सब सेटिंग का खेल है
Some Beneficial Types of Massage at Body Massage Centres Hyderabad - Massage Spa Indiaदिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कई माह पहले दिल्ली पुलिस, श्रम विभाग और सिविक एजेंसियों से उनके इलाके में चलने वाले स्पा सेंटरों की सूची मांगी थी। कितनों के पास लाइसेंस है, 2016 के बाद कितनों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, स्पा सेंटरों का निरीक्षण कौन करेगा, आदि जानकारी देने के लिए कहा गया था। इन सब बातों को लेकर 28 नवंबर तक रिपोर्ट मांगी गई थी।

आयोग का कहना है कि अभी ऐसी कोई हमारे पास नहीं आई है। दूसरी ओर, स्पा सेंटर संचालकों का कहना है कि दिल्ली के सभी इलाकों में चल रहे सेंटर सेफ़ हैं। यहां रेड का कोई चक्कर ही नहीं है। तय समय पर सभी के पास उनका हिस्सा पहुंच जाता है। ऐसा नहीं है कि किसी को कुछ पता नहीं है, सब जानते हैं कहां क्या चल रहा है। सेटिंग तो हर जगह रखनी पड़ती है।

Report By :- SIMRAN SINGH / ADITYA KAPOOR, NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309