Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मासूम जिया को क्या पता कि वह जिससे प्यार करती है दरअसल वह एक भगोड़ा और इनामी बदमाश है जिसके सीने पर पुलिस की गोलियां लिखी है

0 341

CRIME DESK, NATION EXPRESS, राजस्थान

तलाकशुदा युवती जिया जो आयुर्वेद की पढ़ाई के साथ जिम ट्रेनर का भी काम करती है। इस युवती को राजस्थान के कुख्यात आरोपी विक्रम सिंह गुर्जर उर्फ पपला से प्यार हो गया। इस गैंगस्टर ने मौके का फायदा उठाते हुए जिया के सामने अपनी पहचान मानसिंह के नाम पर बनाई। तब तक जिया को इस बात का जरा भी भान नहीं था कि वह जिससे नजदीकियां बढ़ा रही है, दरअसल वह भगोड़ा और इनामी बदमाश है, जिसके सीने पर पुलिस की गोलियां लिखी हैं।

- Advertisement -

दो दिन पहले जब आधी रात राजस्थान पुलिस ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर से इस कुख्यात गैंगस्टर को दबोचा और अपने साथ ले गई, तब जाकर जिया ने उससे पूछा कि आखिर कौन हो तुम…? तब जाकर पपला ने अपनी सच्चाई से पर्दा उठाते हुए कहा कि वह विक्रम सिंह गुर्जर है, जिस पर पुलिस ने पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा है और वह फरारी काटते हुए यहां पहुंचा था।

राजस्थान के साथ ही हरियाणा पुलिस ने भी इस कुख्यात बदमाश पर इनाम घोषित कर रखा है। दोनों ही राज्यों की पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद जिया के सामने उसकी हकीकत सामने आई, जिसके बाद से जिया खुद को संभाल नहीं पा रही है। दरअसल, जिया को पपला पर भरोसा हो गया था और पपला ने उससे शादी करने के साथ ही कोल्हापुर में रहने का भरोसा दिलाया था, जिसकी वजह से जिया को जबरदस्त झटका लगा है।

Report By :- TANYA SINGH, BUREAU IN CHARGE, NATION EXPRESS, राजस्थान

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309