Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

देवरानी को अधिक जेवर मिले तो नाराज जेठानी ने तीन बेटों संग खाया कीटनाशक, दो की मौत

0 331

CRIME DESK, NATION EXPRESS, देवरिया

देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र के ग्राम कटइलवा की एक महिला अपने तीन बेटों संग बुधवार की देर रात कीटनाशक खा ली। सभी की तबियत खराब होने पर परिवार के लोग इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर गए। जहां डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। तीनों मासूमों को गंभीर हालत में इलाज के लिए देवरिया रेफर कर दिया। रास्ते में एक मासूम की मौत हो गई। कीटनाशक खाने की वजह चार दिन पूर्व महिला के देवर की मई माह में होने वाली शादी के लिए खरीद कर लाए गए जेवर की बताया जा रहा है। महिला इस बात की आपत्ति थी कि उसकी शादी में कम जेवर दिया गया था और देवर की शादी के लिए अधिक जेवर खरीदे गए हैं। इस बात को लेकर महिला नाराज थी।

When Devrani gets more ornaments angry Jethani pesticides with three sons  two diedयह है घटनाक्रम

- Advertisement -

ग्राम कटइलवा निवासी संगीता 32 पत्नी आनंद निषाद बुधवार की रात में करीब 12 बजे अपने बेटे जयराज (उम्र 10 वर्ष) शिवराज ( उम्र 6 वर्ष) रामराज ( उम्र 4 वर्ष) के साथ कीटनाशक पदार्थ खा ली। सभी की देर रात तबियत गंभीर हो गई। घरवालों को इसकी जानकारी हुई। इलाज के लिए लेकर अस्पताल ले जा रहे थे कि घर पर ही संगीता की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के लिए देवरिया जाते समय शिवराज की मौत हो गई। जयराज और रामराज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

दोनों की हालत गंभीर है।
संगीता बुधवार के दिन खेत में परिवार के साथ सरसों काटकर घर आई थी। परिवार के लोगों को इस तरह के कदम का एहसास नहीं था। परिवारवालों की माने तो आनंद के छोटे भाई की मई माह में शादी तय है। चार दिन पूर्व शादी के जेवर खरीद कर लाया गया था। अपने से अधिक जेवर को लेकर वह नाराज थी। थानाध्यक्ष जयंत कुमार सिंह ने बताया कि मृतका का पति आनंद बंगलुरू में है। वहां पेंटर का काम करता है। मायका बलिया जनपद के थाना बांसडीह के ग्राम हरदिया में है।

Report By :- MADHU SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, देवरिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309