Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कब मिलेगा झारखंड की बेटी मेडिकल छात्रा पूजा भारती को इंसाफ=संजय पोद्दार

0 222

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

अभी तक इस मामले का उदृभेदन नहीं कर पाई है प्रशासन

Puja Bharti Jharkhand case | CM Hemant Soren | DGP MV Rao| Hazaribagh  Medical College | Pataratu Dam - YouTubeअंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव संजय पोद्दार ने मेडिकल की छात्रा पूजा भारती के हत्यारों को प्रशासन से अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। पूजा भारती की हत्या हुए 10 दिन बित चुके हैं अभी तक इस मामले का उदृभेदन प्रशासन नहीं कर पाई है। कब मिलेगा पीड़ित परिवार को इंसाफ झारखंड की एक होनहार बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई है आज तक उनके परिवार को ना तो इंसाफ मिला ना हि हत्या की गुत्थी सुलझा पाई है प्रशासन। झारखंड में अपराधियों के हौसले बुलंद है आय दिन बहू बेटियों के साथ अत्याचार की घटनाएं हो रही है। पूजा भारती के हत्या को लेकर विद्यार्थी सहित सभी समाज के लोगों के बीच आक्रोश है झारखंड के छात्र छात्राओं के अभिभावक को उनके सुरक्षा को लेकर मन में भय का माहौल बना हुआ है। वैश्य सम्मेलन सरकार से मांग करती है की इस घटना की न्यायीक जांच की जाए और fastrack कोर्ट का गठन कर अपराधियों को कड़ी से की कड़ी सजा मिले

- Advertisement -

Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309