हत्यारा कौन ? रांची पुलिस की लापरवाही ने ले ली जूस सेंटर मालिक की जान: मृतक और उसके भाई ने लालपुर थाने में आवेदन दे कर जान बचाने की लगाई थी गुहार, पुलिस चाहती तो बच सकती थी दोनो की जान
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
पुलिस संजीदा रहती तो यह वारदात नहीं होती
डबल मर्डर हत्याकांड में क्या लालपुर और बरियातू थाना प्रभारी पर गिर सकती है गाज
सबसे बड़ा सवाल ये है की दिए गए आवेदन के बाद भी रांची पुलिस ने एक्शन क्यों नहीं लिया
जूस सेंटर चलाने वाले मुकेश को इस बात का आभास था कि उसकी जान खतरे में है। लगातार उसकी रेकी की जा रही है। कभी भी वह मारा जा सकता है। इस बात का अंदेशा जताते हुये मुकेश और उसके भाई दिनेश ने रांची के लालपुर थाने में लिखित आवेदन दिया था। पर पुलिस हिली-डुली तक नहीं। आखिरकार बीती रात बरियातू के चिरौंदी में जूस सेंटर संचालक मुकेश और उसके स्टाफ रोहन को मौत के घाट उतार दिया गया। दोनों को सटाकर गोलियां मारी गई थी। मारे जाने से कुछ दिन पहले मुकेश ने पुलिस को बताया कि रांची जूस सेंटर के मालिक उसके जान के पीछे पड़ गये है।
- Advertisement -
वह कभी भी उसे मरवा सकते है। जानी दुश्मनी का कारण बिजनेस विवाद बताया गया। रांची पुलिस का दावा है बहुत जल्द इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर लिया जायेगा। पुलिस हत्यारों के काफी करीब तक पहुंच गई है। हत्यारों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी। परिवार के लोगों का इल्जाम है कि पुलिस की लापरवाही और अनदेखी के चलते नाहक दो लोगों की हत्या हो गई। पुलिस संजीदा रहती तो यह वारदात नहीं होती। परिजनों की शिकायत के मसले पर जांच शुरू कर दी गई है।
Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI