Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

FIR दर्ज होने के बाद अब तक क्यों नहीं हुई रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी ?

0 344

पटना:- दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को करीब डेढ़ महीना बीत चुका है लेकिन बावजूद इसके मुंबई पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। मुंबई पुलिस सुशांत केस में अभी तक करीब 40 लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें सुशांत के परिजनों के साथ ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी शामिल हैं। हालांकि इस बीच सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा करवाई गई एफआईआर के बाद इस केस का नजरिया ही पूरा बदल गया है।

दरअसल अभी तक सुशांत के केस में नेपोटिज्म/ भाई भतीजावाद का नजरिया सामने आ रहा था और ऐसा कह जा रहा था कि सुशांत के हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट्स निकल गए, जिसके चलते वो डिप्रेशन में थे और उन्होंने ऐसा कदम उठाया। वहीं मुंबई पुलिस की कार्रवाई देखते हुए भी ऐसा ही लग रहा था कि वो इस सुसाइड मानकर ही जांच कर रहे हैं। लेकिन सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में दर्ज करवाई एफआईआर में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को सुशांत की मौत का आरोपी बताया है।

- Advertisement -

दरअसल रविवार को केके सिंह ने पटना (बिहार) के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ 6 पन्नों की एफआईआर दर्ज करवाते हुए अभिनेत्री के परिवार पर भी कई संगीन आरोप लगाए। एक तरफ जहां मुंबई पुलिस पर सुशांत केस में ढील बरतने का आरोप लग रहा है तो वहीं दूसरी ओर बिहार पुलिस को लेकर भी ये सवाल सामने आ रहा है कि आखिर रविवार (26 जुलाई) को एफआईआर दर्ज होने के बाद भी रिया या उनके परिवार की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?

इस पूरे मामले में विनय तिवारी (एसपी सिटी, पटना) ने बताया है कि बिहार पुलिस की टीम भी मुंबई पहुंच गई है और जांच कर रही है। वहीं  मुंबई पुलिस द्वारा मदद करने और रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के सवाल पर विनय तिवारी ने कहा कि हर चीज की एक प्रक्रिया होती है और उसके मुताबिक ही काम हो रहा है।

वैसे तो छह पन्नों की एफआईआर में केके सिंह ने काफी कुछ लिखा है, लेकिन उसका मूल रूप कुछ ऐसा है:

1.साल 2019 से पहले जब मेरे बेटे सुशांत को कोई भी दिमागी परेशानी नहीं थी तो रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक क्या हुआ कि वो दिमागी रूप से एकदम परेशान हो गया, इसकी जांच की जाए।

2.यदि इस दौरान वह मानसिक रूप से परेशान था या उसका कोई दिमागी इलाज चल रहा था तो इस संबंध में हमसे लिखित या मौखिक अनुमति क्यों नहीं ली गई, क्योंकि जब कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार होता है तो उसके सारे अधिकार उसके परिवार के ही पास होते हैं, इसकी जांच की जाए।

3.इस दौरान जिन-जिन डाक्टरों ने रिया के कहने पर मेरे बेटे सुशांत का इलाज किया है, मुझे लगता है कि ये डाक्टर भी रिया के साथ इस षडयंत्र में शामिल थे। इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्होंने क्या-क्या इलाज किया और कौन-कौन सी दवाइयां मेरे बेटे को दीं?

4.जब रिया को पता था कि मेरे बेटे की मानसिक हालत नाजुक चल रही है तो इस स्थिति में उसका ठीक तरीके से इलाज ना करवाना और उसके इलाज के सारे कागजात अपने साथ ले जाना और मेरे बेटे को उस नाजुक हालात मे अकेला छोड़ देना, और उससे हर तरह के संपर्क तोड़ लेना जिसके कारण मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली तो उसकी मौत की जिम्मेदार रिया एवं इसके परिजन और सहयोगी ही हैं, इसकी जांच की जाए।

5. मुझे अपने पुत्र के एक बैंक खाते की स्टेटमेंट से पता चला है कि पिछले एक साल में लगभग 17 करोड़ रुपये मेरे बेटे के इस खाता नंबर 10******* कोटेक महेंद्रा बैंक में रहे। इस दौरान करीब 15 करोड़ रुपये निकाले गए। इस खाते से पैसा ऐसे खातों में ट्रांसफर हुआ है जिनसे मेरे बेटे का कोई लेना देना नहीं था। मेरे बेटे के सभी खातों की जांच की जाए कि इन बैंक खातों/ क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजनों एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी और षडयंत्र से ठगा है।

6. इस प्रकरण से पहले सुशांत का अभिनय जगत मे नाम था तो ऐसे क्या कारण रहे कि रिया के आने के बाद उसकी फिल्में एकदम से कम हो गईं, इसकी जांच की जाए।

7. मेरा बेटा सुशांत ऑर्गेनिक खेती के व्यवसाय के लिए Coorg केरल अपने दोस्त महेश के साथ जाना चाहता था जिसके लिए वो जमीन तलाश रहे थे। जब रिया को इस बात का पता चला तो उसने इस बात का विरोध किया और सुशांत को धमकी दी कि मैं तुम्हारे इलाज के सारे पेपर मीडिया मे हाइलाईट कर दूंगी और अपने अच्छे रसुक के चलते तुम्हारा सब कुछ बर्बाद कर दूंगी, लेकिन जब सुशांत ने उसकी इस बात का विरोध किया तो रिया को लगा कि अब वो उसके किसी काम का नहीं रहा है, तो रिया वहां से लैपटॉप, कैश, जेवर, क्रेडिट कार्ड, इलाज के दस्तावेज, पिन नंबर और पासवर्ड साथ लेकर चली गई, इस प्रकरण की जांच की जाए।

Report By :- Mittali Singh (Mumbai) 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309