Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

तीन साल पहले हुई पत्नी की मौत, याद में बनवाई मूर्ति, फिर संग में किया गृह प्रवेश

0 397

कर्नाटक:- कहते हैं प्यार (LOVE) करने की कोई उम्र नहीं होता और ना ही प्यार जाहिर करने की। अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो किसी भी समय आप अपने प्रियजन को ये बात जाहिर कर सकते हैं। इसी बात का उदाहरण दे रहे हैं कर्नाटक (KARNATAK) के एक उद्योगपति (BUSINESS MAN) जिन्होंने अपनी स्वर्गीय पत्नी (WIFE) की मूर्ति बनवाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

छवि

कर्नाटक के एक उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता (SHRI NIVAS GUPTA) ने कोप्पल में बनाए नए घर में गृहप्रवेश पार्टी के दौरान अपनी स्वर्गीय पत्नी की सिलिकॉन वैक्स की मूर्ति लगवाई है। साल 2017 में श्रीनिवास गुप्ता की पत्नी माधवी की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। माधवी के सम्मान में मोम की मूर्ति बनाकर उसे अपने घर में लगाया है।

- Advertisement -

छविमाधवी के मोम की मूर्ति जाने-माने आर्किटेक्ट की मदद से लगाया गया है। उनकी प्रतिमा माधवी की सटीक प्रतिकृति है, प्रतिमा को एक चटक मैजेंडा साड़ी पहनाई हुई है और सोने के गहने पहनाए हुए हैं, माधवी की मूर्ति को सोफे पर बैठाया हुआ है, जैसा कि नीचे तस्वीरों में देखा जा सकता है…

छवि

अपनी स्वर्गीय पत्नी की मूर्ति के बारे में उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता ने कहा कि उनका ये नया घर माधवी का सपनों का घर था। उद्योगपति ने बताया कि ये प्रतिमा लगभग एक साल के समय अंतराल में बनकर तैयार हुई, जिसे बंगलुरू के कलाकार श्रीधर मूर्ति ने तैयार किया है।

Report By :- Alka Gupta (Banglore)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309