Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पत्नी ने व्हाट्सएप स्टेटस पर खुले आम दी सुपारी: मेरे पति को मारा तो दूंगी 50 हजार : पत्नी का स्टेटस देख दहशत में पति

0 594

CRIME DESK, NATION EXPRESS, AGRA

उत्तर प्रदेश की ताज नगरी में एक पत्नी ने ऐलान किया है कि जो मेरे पति की हत्या करेगा, उसको 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके शुरू की जांच।

आगरा. उत्तरप्रदेश के आगरा में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने ही पति को मारने पर इनाम देने की घोषणा की है. मिली जानकारी के अनुसार में आगरा के बाह क्षेत्र के एक गांव में पत्नी ने अपने ही पति को मारने पर पत्नी 50000 का इनाम देने की घोषणा की है. पत्नी ने फोन पर व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर पति को मारने वाले को ईनाम देने का ऐलान किया है. पत्नी ने पति को मारने वाले को 50 हजार इनाम देने की बात कही है. जानकारी के अनुसार युवक और पत्नी के बीच बीते कई दिनों से विवाद चल रहा है.

मेरे पति को कोई जान से मार दे, मैं उसे 50 हजार दूंगी', पत्नी ने किया ऐसा  ऐलान, पति भागकर पहुंचा थाने | 'If someone kills my husband, I will give him

युवती भिंड की रहने वाली है. युवती और उसके दोस्त से युवक ने अपनी जान माल को खतरा बताया है. पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. अब इस पूरे मामले में जांच में जुटी है. यह पूरा मामला आगरा के थाना बाह क्षेत्र के गांव का है. पत्नी और उसके दोस्त की धमकी से दहशत में आए युवक ने पुलिस से जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है.

जानें क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार 9 जुलाई 2022 को बाह के एक गांव के युवक की शादी भिंड के एक गांव की युवती के साथ हुई थी. शादी के 5 महीने बाद (दिसंबर 2022) से पत्नी मायके में रह रही है. युवक ने बाह पुलिस को बताया कि पत्नी ने भिंड में भरण पोषण का वाद दायर कर दिया है. 21 दिसंबर 2023 को तारीख से लौटते समय ससुरालियों ने धमकी दी कि कोर्ट आए तो जान से मार देंगे. पत्नी ने अपने मोबाइल पर पति को मारने वाले को 50 हजार देने का स्टेटस लगाया है. पत्नी ने लिखा है कि मेरी मर्जी के खिलाफ शादी हुई है.

Agra News | 'मेरे पति को मारा तो दूंगी 50 हजार...' पत्नी ने स्टेटस पर खुले  आम दी सुपारी, Viral हो रही तस्वीर | Navabharat (नवभारत)

पुलिस कर रही मामले की जांच

आरोप है कि पत्नी के मायके के पड़ोसी किरायेदार से संबंध हैं. पत्नी के दोस्त ने भी उसे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है. प्रभारी निरीक्षक बाह श्याम सिंह ने बताया कि धमकाने एवं सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

 
Report By :- SHIFA KHAN / AQSA ANSARI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, AGRA

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309