Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

क्या झारखंड में लगेगा लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू ? मंदिर और मस्जिद होंगे बंद ? मुख्यमंत्री करेंगे फैसला आज

0 517

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के सिलसिले में तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री आवास में वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ।हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है जिसमें सभी राजनीतिक दलों के लोग अपनी अपनी बात रखेंगे आज की हम बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मुख्य सचिव सुखदेव सिंह स्वास्थ्य सचिव केके सोन के अलावा कई अधिकारी मौजूद है झारखंड के तमाम लोगों की नजर आज की मीटिंग पर टिकी हुई है क्या झारखंड में लॉकडाउन लगेगा या लगेगा नाईट कर्फ्यू क्या झारखंड के धार्मिक स्थल होंगे बंद या नया क्या होगा क्रोना को लेकर झारखंड सरकार का गाइडलाइन आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सर्वदलीय बैठक के बाद झारखंड की तकदीर का फैसला करेंगे फिलहाल बहुत सारे राजनीतिक दलों के तरफ से यह बयान भी आ रहा है कि झारखंड में 15 दिनों का लॉक डॉन कर दिया जाए फिलहाल थोड़ा सा हमें इंतजार करना होगा और देखना हुआ कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सर्वदलीय बैठक के बाद क्या फैसला करते हैं

Report By :- SHADAB KHAN, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309