हाजी सऊद आलम की पहल से अंजुमन इस्लामिया नूरिया में सहिया दीदी को किया गया सम्मानित साथ ही निशुल्क मैडिकल कैंप का किया गया आयोजन
HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
आज अंजुमन इस्लामिया नूरिया, अन्वी चाइल्ड स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय, और माननीय पार्षद श्रीमान कुलभूषण डुंगडंग जी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वार्ड नंबर 12 और आसपास के वार्ड के सहीया दीदी को स्पेशल गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक एक मेगा मेडिकल कैंप मदरसा नूरिया, मौलाना आजाद कॉलोनी, रांची के पास लगाया गया, जिसमें फिजिशियन, लेडी डॉक्टर, बच्चों के डॉक्टर, आंख के डॉक्टर आदि मौजूद रहें, इस मेडिकल कैंप में 220 लोगों को देखा गया उन्हें दवाई दी गई, और साथ में बीपी,शुगर,डेंगू, मलेरिया आदि की जांच भी बिल्कुल मुफ्त की गई।
इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से सदर-हाजी सऊद आलम, नामकुम थाना प्रभारी- श्रीमान सुनील कुमार तिवारी जी, वार्ड नंबर 12 के पार्षद-श्रीमान कुलभूषण डुंगडंग जी,नायाब सदर-कासिम खान, सेक्रेटरी-जफर खान, जॉइंट सेक्रेटरी-निजामुद्दीन साहब, खजांची- बुलंद भाई, आशुतोष जी, संजू जी, तबरेज आलम, डॉक्टर एस के झा, डॉक्टर बरनवाल के साथ पूरी मेडिकल टीम और बहुत सारे जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
Report By :- KHUSHBOO SHARMA, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI