कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत सिन्हा की पहल से दुर्गापूजा में मेला घूम रहे युवक की हुई हत्या से उठा पर्दा ! 2 आरोपी गिरफ्तार
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा घूमने के दौरान हुई हत्याकांड में शामिल दो युवकों को किया गिरफ्तार
दुर्गा पूजा के दौरान युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पंडरा ओपी क्षेत्र के विकास नगर के रहने वाले मंतोष कुमार और आयुष राज को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि दुर्गा पूजा घूमने के दौरान हुए विवाद के बाद मारपीट में घायल युवक रोहित तिर्की की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी में यह जानकारी दी.
क्या है मामला :
बीते 11 अक्टूबर को रोहित दुर्गा पूजा घूमने के लिए गया हुआ था. पूजा के दौरान कुछ आपराधिक किस्म के युवकों से उसका विवाद हो गया. विवाद के बाद युवकों ने रोहित के साथ मारपीट की, मारपीट में रोहित बुरी तरह से जख्मी हो गया. रोहित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई थी. रोहित की हत्या से आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव के साथ लालपुर चौक को जाम कर दिया था.
छापेमारी टीम का हुआ था गठन
वहीं, मामले में संज्ञान लेते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। इसमें कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत सिन्हा,अनिल कुमार, नागेश्वर साव, मीनकेतन कुमार, अमित कुमार, ऋषिकांत और कोतवाली थाना के रिर्जव गार्ड शामिल थे।
Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI