Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

राष्ट्रीय युवा शक्ति ने सुभाष मुंडा के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की : अपराधियों के कारण समाज सेवी, कारोबारी, राजनेताओं और आम लोगों में भय का माहौल बना हुआ है :- उत्तम यादव

0 318

NEWS DESK, NATION EXPRESS, रांची

राष्ट्रीय युवा शक्ति ने बुधवार को राजभवन के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया। संगठन के अध्यक्ष उत्तम यादव ने प्रशासन से समाज सेवी सुभाष मुंडा के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राजधानी रांची में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और हर दिन लोगों की हत्याएं हो रही हैं। खासकर महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। इन अपराधियों के कारण समाज सेवी, कारोबारी, राजनेताओं और आम लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

सुभाष मुंडा के हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

- Advertisement -

Jharkhand CPIM Leader Subhash Munda Has Been Shot Dead In Daladali Area Of  Ranchi | Jharkhand: सीपीएम नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर  रही जांच

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की घटनाओं का जड़ नशे में है, जिसके कारण शहर में डकैती, हत्या, लूटपाट, और अन्य वारदातें बढ़ रही हैं। बीते 26 जुलाई को अपराधियों ने माकपा नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। संगठन के महासचिव नितिन घोष ने कहा कि युवा लगातार तीन सालों से सरकार से नशे पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन भी पुलिस और सरकार इस पर प्रतिबंध लगाने में विफल हो रही हैं।

इसके बावजूद, बाजार में खुलेआम ड्रग्स जैसे डेनड्राइट, चरस, अफीम, गांजा और इंजेक्शन बिक रहे हैं, जिससे नशे के गिरफ्त में आने से युवा पीढ़ी अपना भविष्य बर्बाद कर रही है। इसलिए सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। धरना-प्रदर्शन में नितेश वर्मा, दिलीप गुप्ता, मिथलेश सिंह, रंजन माथुर, राहुल चौधरी, निखिल गुप्ता, आर्यन मेहता, राहुल गुप्ता, मानस, शैलेश मन्नु चौधरी, मोनु विश्वकर्मा, समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Report By :- SIMRAN CHOUDHRY, NEWS DESK, NATION EXPRESS, रांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309