Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बाबूलाल मरांडी बनेंगे BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष : दीपक प्रकाश को केंद्र में मिल सकता है महत्वपूर्ण पद

0 342

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

झारखंड में बीजेपी नेतृत्व भारी फेरबदल के मूड में है. हेमंत सोरेन की सरकार बनने के तीन वर्ष में भी नेता प्रतिपक्ष की घोषणा नहीं होने पर भाजपा रणनीति बदल रही है. सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी अपने वर्तमान दायित्व से हटेंगे. उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा. विधायक दल के नेता की जिम्मेवारी किसी ऐसे विधायक को मिलेगी, जिसकी छवि ईमानदार और लड़ाकू किस्म की हाे साथ ही संगठन का भी अनुभव हो.

jharkhand-bjp-झारखंड भाजपा ने किया विधानसभा मार्च, भाजपाइयों पर रांची पुलिस  ने किया लाठीचार्ज, कई लोग चोटिल, पूर्व सीएम रघुवर दास, दीपक प्रकाश ...वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को केंद्र में महत्वपूर्ण दायित्व दिया जा सकता है. संगठन के शीर्ष स्तर पर यह मंथन जारी है. गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद इसकी घोषणा होने की संभावना है. यह सारे बदलाव 2024 लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को देखते हुए होगा. केंद्र के रणनीतिकार झारखंड के संगठन को और सशक्त करना चाहते हैं. बूथ स्तर तक के संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व आदिवासी और विधायक दल के नेता का दायित्व किसी मूलवासी विधायक को दिया जाना है.

- Advertisement -

शाह से मिले बाबूलाल व दीपक प्रकाश, कहा- झारखंड में नक्सली गतिविधियां चरम पर  पहुंचीं | Babulal and Deepak Prakash met Shah, said- Naxalite activities  reached peak in Jharkhand - Dainik ...प्रदेश का पूरा भार बाबूलाल को देने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. कहा जा रहा है कि संगठन का बेहतर अनुभव, ईमानदार छवि के साथ साथ उनका जुझारू तेवर के छोटे कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के बड़े नेता मुरीद हैं. उस पर जेएमएम के 1932 खतियान और ओबीसी आरक्षण बिल जैसे कई मुद्दे का जवाब भी भाजपा को देने हैं.

गृह मंत्री अमित शाह के बुलावे पर पिछले माह बाबूलाल मरांडी दिल्ली गए थे. दोनों के बीच प्रदेश संगठन के बारे में चर्चा हुई थी. इसी दौरान वो कई बड़े नेताओं से मिले. वहां उन्हें संकेत दिया गया कि प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभालने के लिए तैयार रहें. वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का कार्यकाल भी पूरा होने वाला है. संगठन की सोच है कि अब बड़ा जनाधार वाला आदिवासी नेता ही प्रदेश अध्यक्ष बने जिसकी विधानसभा-लोकसभा में स्वीकार्यता हो.

Report By :- SHIVANI SHARMA, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309