राँची यूथ कोंग्रेस के सैकड़ों युवाओं ने केंद्र सरकार की तानाशाही रवैये के ख़िलाफ़ सर में काला पट्टा बांधकर नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका
POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, राँची
राँची युवा कोंग्रेस महानगर कार्यकारी अध्यक्ष कुमार विक्की के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय के बगल में हरमू चौक पर केंद्र सरकार की तानाशाही रवैये के ख़िलाफ़ सर में काला पट्टा बांधकर नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका !कुमार विक्की ने कहा की हमलोगों के नेता और कोंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी जी की सांसद की सदस्यता खत्म करने के विरोध में आज हमलोगों ने मोदी जी का पुतला दहन किया ॥ यह हाइपर आक्टिव डिसीशन है ॥ कोर्ट मोदी जी के इशारे पर कार्य कर रही है ॥ भारत जोड़ों यात्रा से डर गई है भाजपा सदस्यता समाप्त होना लोकतंत्र के लिए काला दिन है ॥ देश अमृतकाल नही आपातकाल की ओर अग्रसर है ॥ चोर, लुटेरे बेफिक्र घूम रहे है और सज़ा आवाज़ उठाने वाले को मिल रही है ॥ सदस्यता खत्म करवाना एवं चुनाव के लिए आयोगय ठहराने वाली करवाई से भाजपा का चेहरा साफ़ नज़र आगया है जिसे जनता कभी स्वीकार नही करेगी ॥ यह लोकतंत्र का अपमान है और तानाशाही के अंत की शुरुआत है ॥ केंद्र सरकार ने देश की सभी इजेंसियो को विपक्ष के बिछे लगा दिया है ताकि विपक्ष की आवाज़ को दबा सके ॥ कोंग्रेस ना तो कभी रुकी है और ना ही कभी रुकेगी!
- Advertisement -
आने वाले दिनों में आंदोलन और भी तेज होगा !
हमलोग न्यायालय का पूर्ण सम्मान करते है, हमलोग अपने नेता राहुल गांधी जी के साथ मिलकर सड़क से सदन तक आवाज़ बुलंद एवं संघर्ष करने का कार्य करेंगे!
जिसमे मुख्य रूप से कोंग्रेस संगठन प्रभारी रवीन्द्र सिंह, ओबीसी अध्यक्ष अभिलाष साहू,प्रदेष कोंग्रेस के महासचिव अजयनाथ सहदेव,प्रदेश सचिव अमरेन्द्र सिंह युवा कोंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राज़ेश सिन्हा सन्नी ,प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप् रवि, प्रदेश महासचिव प्रियंका सिसोदिया,प्रदेश सचिव सदाब ख़ान,महानगर अध्यक्ष जामिल अख़्तर, महासचिव मोहम्मद एनयतुला,राँची विधान सभा अध्यक्ष गौरव सिंह,हटिया विधान सभा अध्यक्ष रवि सिंह, हटिया विधान सभा के उपाध्यक्ष अंकित सिंह राठौड़ काँके विधान सभा के उपाध्यक्ष हुसैन अंसारी,चाँदनी जी, आशिक़ अंसारी,पवन कुमार,तालिब, साहिल,आदि सेकड़ो कार्यकर्ता मोजूद थे !
Report By :- SHIVANI TIWARI, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, राँची