Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना की खूबसूरती, ईश्क और स्टाइल : चर्चा में हैं शहबाज सरकार की राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार, खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती हैं टक्कर

0 415

NEWS DESK, NATION EXPRESS, इस्लामाबाद

बिलावल भुट्टो से इश्क के खूब उड़े चर्चे, खूबसूरती की कायल है दुनिया… जानें कौन हैं पाक मंत्री हिना रब्बानी खार

 हिना अपनी खुबसूरती और फैशन के लिए जानी जाती हैं

हिना को विदेश राज्‍यमंत्री बनाया जा सकता है

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मंत्रिमंडल के 34 सदस्यों ने कई दिन के विलंब के बाद आखिरकार मंगलवार को पद की शपथ ली। लेकिन पूरे मंत्रीमंडल में जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार। पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना अपनी खुबसूरती और फैशन की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। जानकारों का मानना है कि हिना को शहबाज सरकार में विदेश राज्‍यमंत्री बनाया जा सकता है।

- Advertisement -

Hina Rabbani Khar Bilawal Bhutto Love Story: Hina Rabbani Khar Become  Pakistan Minister Of State Foreign Affairs Know About Her Bilawal Bhutto  Love Story - बिलावल भुट्टो से इश्क के खूब उड़े

पहली महिला विदेश मंत्री-

बता दें कि हिना रब्‍बानी खार पाकिस्‍तान की सबसे युवा विदेश मंत्री के तौर पर काम कर चुकी हैं। हिना फरवरी 2011 से लेकर मार्च 2013 तक पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री का पदभार संभाल चुकी हैं। जब हिना ने यह पद संभाला था, वह केवल 33 साल की थीं। पाकिस्तान की पहली महिला विदेश मंत्री रह चुकीं हिना रब्‍बानी सुंदरता के साथ-साथ अपनी सूझबूझ के लिए भी जानीं जाती हैं। लेकिन एक वक्त था जब हिना रब्‍बानी की बिलावल भुट्टो के साथ अफेयर की खबरें भी आती थीं।

 

17 Hina rabbani khar ideas | hina rabbani khar, celebrities, beauty full  girlबिलावल-हिना का इश्क-

बांग्लादेशी टैब्लॉइड ‘ब्लिट्ज’ ने कुछ साल पहले पश्मिची खुफिया एजेंसी की कथित रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि पीपीपी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो, हिना रब्बानी से शादी करने की जिद पर अड़ गए थे। इसकी वजह से बिलावल और उनके पिता जरदारी के बीच तनाव पैदा हो गया था। बिलावल से शादी करने के लिए हिना भी अपने अरबपति पति फिरोज गुलजार को तलाक देने के लिए तैयार थीं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी का नाम नए मंत्रियों में शामिल नहीं है। ऐसी खबरें थीं कि वह देश के नए विदेश मंत्री होंगे। अभी 31 संघीय मंत्रियों और तीन राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है। राष्ट्रपति अल्वी के बीमार होने के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी पिछले सप्ताह संजारानी ने ही पद की शपथ दिलाई थी। अल्वी, अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सदस्य हैं।

Rabbani Khar Desktop 4k Wallpapers - Wallpaper Cave

पाक की नई मंत्री बिलावल भुट्टो के साथ पकड़ी गई थीं आपत्तिजनक हालत में, राष्ट्रपति ने रंगेहाथ दबोचा था

हिना और बिलावल के इश्क के चर्चे हुए थे आम
वहीं, हिना के पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी से प्रेम संबंधों की खबरें भी बाहर आई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ साल पहले बांग्लादेश के एक टैब्लॉइड ने पश्चिमी खुफिया एजेंसियों की कथित रिपोर्ट के हवाले से दावा किया था कि बिलावल भुट्टो, हिना से शादी के लिए अड़ गए थे. इसके चलते बिलावल और उनके पिता आसिफ अली जरदारी के बीच टेंशन भी हो गई थी.  दावा यहां तक किया गया कि हिना भी बिलावल से शादी के लिए अपने अरबपति पति फिरोज गुलजार को तलाक देने के लिए तैयारी थीं. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि तत्कालीन राष्ट्रपति जरदारी ने राष्ट्रपति आवास में हिना और बिलावल को आपत्तिजनक हालत में देखा था तब उन्हें इन दोनों के बारे में पता लगा था. बाद उन्होंने दोनों के मोबाइल चेक किए, जिससे उनके संबंधों के बारे में उन्हें पता लगा.

Pakistan's national identity is to hate others': Hina Rabbani Khar, please  tell us something new-World News , Firstpost

हिना रब्बानी खार पर टिक गई थीं पूरे भारत की नजरें

भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश मंत्री स्तर की बातचीत के लिए जब हिना रब्बानी खार भारतीय राजधानी दिल्ली पहुंची तो पूरे भारत की नजरें उन पर टिक गई थीं। नीली सलवार कमीज हिना रब्बानी की खूबसूरती पर चार चांद लग रहे थे। सिर पर नीला दुपट्टा, गले में मोतियों की माला, हाथ में काला बैग और बड़ा काला चश्मा लगाए हिना रब्बानी की तस्वीरें हर तरफ चर्चा का विषय बन गई थीं। आलम यह रहा कि लोगों का ध्यान भारत पाकिस्‍ता के बीच बातचीत के मुद्दे से हट कर हिना रब्बानी की खूबसूरती पर ही टिक गया था। हिना रब्‍बानी ने उस समय जो बिरकिन हैंडबैग लिया था, वह उस समय 7 लाख रुपये का था।
Hina-Rabbani-Khar
पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बनने को लेकर चर्चा में चल रहे बेनजीर भु्ट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो के साथ हिना रब्‍बानी के इश्‍क की खबरें आ चुकी हैं। बांग्लादेशी टैब्लॉइड ‘ब्लिट्ज’ ने कुछ साल पहले पश्मिची खुफिया एजेंसी की कथित रिपोर्ट के हवाले से बताया था कि पीपीपी के चेयरमैन बिलावल, हिना रब्बानी से शादी करने की जिद पर अड़ गए थे। इसकी वजह से बिलावल और उनके पिता जरदारी के बीच तनाव पैदा हो गया था। बिलावल से शादी करने के लिए हिना भी अपने अरबपति पति फिरोज गुलजार को तलाक देने के लिए तैयार थीं।

Report By :- SADAF KHAN / SHANAYA RAZA, NEWS DESK, NATION EXPRESS, इस्लामाबाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309