CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। रविवार की रात जब शहर नींद में डूबा था, तब कुछ दरिंदों ने इंसानियत को तार-तार कर दिया। एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
राजधानी के रातू थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाली घटना घटी है. नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी है. लड़की की मेडिकल जांच करा ली गई है. आरोपियों की पहचान हो चुकी है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. घटना रविवार रात की है. पुलिस के मुताबिक लड़की कहीं से रात के वक्त घर लौट रही थी, इसी दौरान बदमाशों ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया.
रातू थाना प्रभारी रामनारायण सिंह के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की पहचान हो चुकी है. इस घटना में कुल पांच लोग शामिल थे. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पॉक्सो एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि पिछले दिनों तमाड़ इलाके में भी इसी तरह की घटना घटी थी. जिसमें एक युवती को उसके ही मौसेरे भाई ने मेला देखने के बहाने बुलाया था. जिसके बाद अन्य युवकों ने उसका अपहरण कर लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को शिकंजे में लिया, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं. वहीं चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश जारी है और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है. यह राजधानी में महिलाओं के सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़ी करता है, अगर राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं है तो सुदूरवर्ती इलाकों में कुछ कहा नहीं जा सकता.
Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
- Advertisement -