Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पार्टी अनुशासन को तोड़ने के आरोप में प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति ने डॉ राजेश कुमार गुप्ता सहित पांच को कारण बताओ नोटिस जारी किया

0 269

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

पार्टी अनुशासन को तोड़ने के आरोप में प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति ने आलोक दूबे, डॉ राजेश कुमार गुप्ता सहित पांच को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही उन्हें 14 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है। आज पार्टी के अनुशासन समिति की ओर से यह जानकारी दी गयी। अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, सदस्य अनादि ब्रहम, काली चरण मुंडा, केशव महतो कमलेश, शमशेर आलम, अमुल्य नीरज खलखो ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष को इन्हें निलंबित करने की अनुशंसा की है। इन्हें 14 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक - Dainik Bhaskarजानिए नोटिस की क्या है वजह
बताते चलें कि आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक कांग्रेस भवन, रांची में हुई। बैठक में निर्णय लेते हुए कड़ी चेतावनी दी गई कि पार्टी में अनुशासन भंग करने वालों को किसी भी सूरत माफ नहीं किया जाएगा। क्योंकि संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है। बीते 13 दिसंबर 2022 को अनुशासन समिति की बैठक में सभी लोगों को निर्देश दिया गया था कि पार्टी विरोधी या पार्टी नेतृत्व के विरोध में ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे पार्टी की छवि धूमिल होती हो।

- Advertisement -

आपत्तिजनक बयान बनी शो कॉज की वजह
मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी की ओर से कहे जाने के बाद भी कई प्रदेश पदाधिकारी सहित कुछ लोगों ने प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की है। अनुशासन समिति को ऐसा लगता है कि जान-बूझकर किए गए इस काम से कांग्रेस की प्रतिष्ठा घटी है जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के अनुशासनात्मक नियम 04 के (क) एवं (ड़ं0) का घोर उल्लंघन है।

सिर्फ तीन जिलों में गरीब कल्याण योजना की शुरुआत नाकाफी : कांग्रेस - congress  says garib kalyan yojna is not upto mark in jharkhand - Jharkhand Ranchi  Politics Newsइन्हें मिला कारण बताओ नोटिस
आलोक कुमार दूबे, डॉ राजेश गुप्ता, साधु शरण गोप, राकेश तिवारी, लाल किशोर नाथ शाहदेव, अनिल ओझा और सुनील सिंह

Report By :- ADITI PANDEY, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309