POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
झारखंड विधानसभा परिसर में नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित किए जाने का मामला तूल पकड़ चुका है। अब पूर्व स्पीकर व बीजेपी नेता सीपी सिंह बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हिंदुओं को भी विधानसभा परिसर में हनुमान मंदिर बनाने की इजाजत दी जाए।
इससे पहले बीजेपी नेता विरंची नारायण का भी बयान सामने आया था। उन्होंने मांग की थी कि नमाज पढ़ने के लिए कमरा देने के साथ हिंदुओं को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए भी कमरा आवंटित किया जाए।
- Advertisement -
दो सितंबर को आवंटित हुआ था कमरा
झारखंड विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए दो सितंबर को कमरा आवंटित किया गया था। यहां का टीडब्लू 348 कमरा नंबर नमाज के लिए आवंटित हुआ था। इसके बाद ही मामले ने तूल पकड़ लिया है।
जगह दें हम अपने पैसे से बनवाएंगे मंदिर
बीजेपी नेता सीपी सिंह ने एएनआई को दिए बयान में कहा कि हमें नमाज से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन उन्हें विधानसभा परिसर में हनुमान मंदिर के लिए भी जगह देनी चाहिए। अगर स्पीकर इसकी अनुमति देते हैं और जगह आवंटित कर देते हैं तो हम अपने पैसे से मंदिर स्थापित करेंगे।
लोकतंत्र के मंदिर में नहीं होनी चाहिए ऐसी हरकत
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का कहना है कि लोकतंत्र के मंदिर में आचरण भी लोकतांत्रिक होना चाहिए। झारखंड विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है वहां पर नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित करना गलत है।
बाबूलाल मरांडी और रांची के विधायक फैलियर इंसान है :- झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता उर्फ छोटू ने कहा कि हम भी एक हिंदू है और हम भी कहीं खड़े होकर भी हनुमान चालीसा पढ़ सकते हैं जिस तरह से बीजेपी नेता और रांची के विधायक सीपी सिंह और बाबूलाल मरांडी का बयान आया है कि विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन किया जाना गलत है तो मैं यह कहना चाहूंगा कि भारतीय जनता पार्टी अब गंदी राजनीति पर उतर आई है बाबूलाल मरांडी और रांची के विधायक फैलियर इंसान है उनकी बात का कोई वैल्यू नहीं है भारतीय जनता पार्टी सिर्फ हिंदू और मुसलमानों को लड़ाना जानती है जबकि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार सभी जाति और धर्म को लेकर चलना जानती है रांची के विधायक सीपी सिंह का बयान सिर्फ राजनीति से परे है वह रांची के विधायक रहते हुए भी रांची में एक भी विकास का काम नहीं किया है रांची में थोड़ी सी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाता है लोग अपने घरों से बाल्टी लेकर पानी निकालते हैं झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार सभी जाति धर्म अमीर गरीब को साथ लेकर चल रही है और आने वाले दिनों में निश्चित यहां पर रोजगार मिलेगा और झारखंड आने वाले दिनों में विकास के पथ पर अग्रसर होता रहेगा
Report By :- KHUSHBOO SHARMA, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI