CRIME DESK, NATION EXPRESS, मध्य प्रदेश
देवास जिले के पवित्र तीर्थ स्थल नेमावर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 48 दिन से लापता एक ही परिवार के 5 सदस्यों को प्रेम प्रसंग के चलते आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया था और फिर खेत में 10 फीट गहरा गड्डा खोदकर सभी के शव दफना दिये थे। पुलिस ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए गड्ढे में दबे शवों को जेसीबी मशीन के माध्यम से बाहर निकालकर शासकीय अस्पताल भिजवाया। वहीं इस पूरे मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 13 मई की रात को नेमावर में रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्य गायब हो गए थे, जिनमें ममता बाई पति मोहनलाल कास्ते 45 वर्ष, रूपाली पिता मोहनलाल कास्ते 21 वर्ष, दिव्या पिता मोहनलाल कास्ते 14 वर्ष, पूजा पिता रवि ओसवाल 15 वर्ष व पवन पिता रवि ओसवाल 14 वर्ष शामिल थे। इन सभी के लापता होने के बाद नेमावर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी और पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने इनको तलाश करने के लिए बकायदा पर्चे भी छपवाए थे, किंतु कहीं भी इनकी जानकारी नहीं मिली। चूंकि मामला एक ही परिवार के 5 सदस्यों के अचानक लापता होने का था, इसीलिए पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही थी।
- Advertisement -
इसी दौरान पुलिस को पता चला कि लापता युवती रूपाली का नेमावर में रहने वाले सुरेंद्रसिंह राजपूत से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह पता चलते ही पुलिस की जांच इसी बिंदु पर आगे बढ़ी और मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया, जिसमें पता चला कि युवती सुरेंद्र पर शादी के लिए दबाव बना रही थी और इसी बात से वह नाराज था। पुलिस ने इस बात की पुष्टि होते ही सुरेंद्रसिंह को हिरासत में ले लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन उसने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर रूपाली को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई थी और उसे मिलने के बहाने खेत पर बुलाया, किंतु वह अपने परिजनों को साथ में लेकर आ गई, तब विवाद की बनी और सुरेंद्र व उसके पांच साथियों ने सभी को मिलकर मौत के घाट उतार दिया और फिर साक्ष्य छुपाने की नियत से खेत में ही 10 फीट गहरा गड्ढा खोदकर पांचों शव दफना दिये। सुरेंद्र द्वारा बताई गई कहानी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से सभी शवों को बाहर निकालकर शासकीय अस्पताल भिजवाया दिया। उधर पुलिस ने सुरेंद्र सहित सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई थी। इस संबंध में एएसपी ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते यह हत्याकांड हुआ है। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
Report By :- MOHINI SHARMA, CRIME DESK, NATION EXPRESS, मध्य प्रदेश