खूंटी में मेला देख लाैट रही 14 साल की छात्रा से 5 युवकाें ने किया दुष्कर्म, रातभर जंगल में पड़ी रही पीड़िता, सभी आरोपी फरार
CRIME DESK, NATION EXPRESS
कर्रा में मंगलवार रात मेला देखकर घर लौट रही 14 साल की छात्रा से पांच युवकाें ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर बुधवार काे कर्रा थाने में आरोपियों के खिलाफ पाॅक्साे एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। खूंटी सदर अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच की गई। सभी आराेपी फरार हैं। छात्रा ने पुलिस काे बताया कि मंगलवार रात करीब आठ बजे वह दाे दाेस्ताें के साथ मेला देखकर लाैट रही थी। रास्ते में दाे बाइक पर सवार पांच युवक आए।
- Advertisement -
उसके दाेस्ताें काे मारपीट कर भगा दिया और उसे जबरन बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गए। वहां पांचाें ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आराेपी उसे छाेड़कर भाग गए। छात्रा ने बताया कि सभी युवकाें के चेहरे ढंके थे और अंधेरा भी था, इसलिए वह आराेपियाें काे पहचान नहीं पाई। वह रातभर जंगल में पड़ी रही। बुधवार सुबह छात्रा के परिजनों काे घटना की जानकारी मिली।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI