Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

करौली बाबा के दरबार में डॉक्टर और उनके परिवार के साथ मारपीट: बाबा के गुंडों ने डॉक्टर को आश्रम से घसीटते हुए किया बाहर

0 433

NEWS DESK, NATION EXPRESS, कानपुर

किसी भी बीमारी के इलाज करने का दावा करने वाले कानपुर के संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा विवादों में घिर गए हैं. नोएडा के डॉ. सिद्धार्थ ने आरोप लगाया है कि आश्रम में बाबा संतोष सिंह और उनके साथियों ने परिवार से मारपीट की है. इस बाबा पर पर FIR दर्ज कराई गई है. अब करौली बाबा के दरबार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस करौली बाबा के आश्रम पहुंच गई है.

- Advertisement -

एक नया वीडियो आने से बाबा और विवादों में घिरते जा रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके बाबा डॉक्टर को पागल कह कर संबोधित कर रहे हैं. साथ ही बाबा के सेवादार डॉक्टर को घसीटते बाहर की ओर ले जा रहे हैं. इस वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर से बाबा सवालों के घेरे में आ गए हैं, जो बाबा दावे कर रहे थे कि उनके यहां इस तरीके की कोई घटना नहीं घटी है. वहीं, मामले में जांच कर रही पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है

बता दें कि नोएडा के रहने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने कानपुर के संतोष सिंह भदौरिया ऊर्फ करौली बाबा के सेवादारों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था. डॉक्टर का आरोप था कि उन्होंने बाबा को चमत्कार दिखाने को कहा था जिस पर बाबा नाराज हो गए और उनको पागल कहने लगे. इसके बाबा ने अपने सेवादारों से कहा कि इसको चमत्कार दिखा दो. फिर सेवादारों ने मारपीट की थी, जिससे उसका सिर फट गया था और उसको काफी गंभीर चोटें आईं थीं.

बता दें कि संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा चौड़ा है. आपराधिक लिस्ट में करौली बाबा के खिलाफ हत्या के केस भी दर्ज हैं. इसके अलावा, संतोष सिंह उर्फ करौली बाबा पर जमीनों पर कब्जा करने का भी आरोप हैं. आज से करीब 29 साल पहले 4 अगस्त, 1994 में कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर में एक शख्स की हत्या हुई थी. इस मामले में संतोष भदौरिया उर्फ करौली बाबा समेत अन्य आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद में करौली बाबा को जमानत पर रिहा किया गया था.

Report By :- AFSHA ANJUM, NEWS DESK, NATION EXPRESS, कानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309