करौली बाबा के दरबार में डॉक्टर और उनके परिवार के साथ मारपीट: बाबा के गुंडों ने डॉक्टर को आश्रम से घसीटते हुए किया बाहर
NEWS DESK, NATION EXPRESS, कानपुर
किसी भी बीमारी के इलाज करने का दावा करने वाले कानपुर के संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा विवादों में घिर गए हैं. नोएडा के डॉ. सिद्धार्थ ने आरोप लगाया है कि आश्रम में बाबा संतोष सिंह और उनके साथियों ने परिवार से मारपीट की है. इस बाबा पर पर FIR दर्ज कराई गई है. अब करौली बाबा के दरबार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस करौली बाबा के आश्रम पहुंच गई है.
कानपुर के करौली सरकार आश्रम में डॉक्टर से मारपीट के मामले में बाबा संतोष सिंह भदौरिया पर मुकदमा दर्ज हो गया है. इस मामले में एक वीडियो सामने आया है जिसमें बाबा के गुंडे डॉ. सिद्धार्थ को बाहर खींच कर ले जाते दिख रहे हैं। pic.twitter.com/b5aK40sdI6
— Sandeep Panwar (@tweet_sandeep) March 22, 2023
- Advertisement -
एक नया वीडियो आने से बाबा और विवादों में घिरते जा रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके बाबा डॉक्टर को पागल कह कर संबोधित कर रहे हैं. साथ ही बाबा के सेवादार डॉक्टर को घसीटते बाहर की ओर ले जा रहे हैं. इस वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर से बाबा सवालों के घेरे में आ गए हैं, जो बाबा दावे कर रहे थे कि उनके यहां इस तरीके की कोई घटना नहीं घटी है. वहीं, मामले में जांच कर रही पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही है
नोएडा के डॉ सिद्धार्थ से मारपीट के मामले में जांच के लिए कानपुर पुलिस करौली आश्रम पहुंची थी। #Kanpur @NBTLucknow pic.twitter.com/rUO6ABYXe5
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) March 22, 2023
बता दें कि नोएडा के रहने वाले डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने कानपुर के संतोष सिंह भदौरिया ऊर्फ करौली बाबा के सेवादारों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था. डॉक्टर का आरोप था कि उन्होंने बाबा को चमत्कार दिखाने को कहा था जिस पर बाबा नाराज हो गए और उनको पागल कहने लगे. इसके बाबा ने अपने सेवादारों से कहा कि इसको चमत्कार दिखा दो. फिर सेवादारों ने मारपीट की थी, जिससे उसका सिर फट गया था और उसको काफी गंभीर चोटें आईं थीं.
नोएडा के जिस डॉक्टर ने कानपुर के करौली बाबा पर पिटवाने और धमकाने का आरोप लगाया है, उससे संबंधित संवाद का वीडियो वायरल है। क्या लगता है कि यहाँ बातचीत में बात इतनी बिगड़ गई? pic.twitter.com/pi2I7HjWV5
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) March 21, 2023
बता दें कि संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा का आपराधिक इतिहास काफी लंबा चौड़ा है. आपराधिक लिस्ट में करौली बाबा के खिलाफ हत्या के केस भी दर्ज हैं. इसके अलावा, संतोष सिंह उर्फ करौली बाबा पर जमीनों पर कब्जा करने का भी आरोप हैं. आज से करीब 29 साल पहले 4 अगस्त, 1994 में कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित शास्त्रीनगर में एक शख्स की हत्या हुई थी. इस मामले में संतोष भदौरिया उर्फ करौली बाबा समेत अन्य आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद में करौली बाबा को जमानत पर रिहा किया गया था.
Report By :- AFSHA ANJUM, NEWS DESK, NATION EXPRESS, कानपुर