लेक व्यू हॉस्पिटल के संचालक बबलू खान को ईडी का समन ! राँची से गिरफ्तार अलकायदा के आतंकी डॉ इश्तियाक से बताया जा रहा है सम्बन्ध
CITY DESK, NATION EXPRESS, राँची
लेक व्यू हॉस्पिटल का लाइसेंस डॉक्टर इश्तियाक के नाम पर है।
राजधानी के अल हसन अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ इश्तियाक अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के झारखंड मॉड्यूल के लिए आतंकियों की बहाली करवा रहा था. इश्तियाक का कनेक्शन रांची जमीन घोटाले के आरोपियों से भी जुड़ा है. ईडी ने जमीन घोटाले में जेल में बंद अफसर खान के भाई और जेल में बंद ताल्हा खान के ससुर बबलू खान को समन किया है. बबलू खान के अस्पताल से इश्तियाक के जुड़े होने की बात सामने आई है. इनकी पारिवारिक रिश्तेदारी भी है. जमीन घोटाले से अर्जित राशि से आतंकी संगठन को फंडिंग हुई या नहीं, ईडी इसकी जांच कर रही है. अफसर अली और ताल्हा सेना जमीन और हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले में चार्जशीटेड हैं. बबलू खान कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं.
- Advertisement -
कटकी ने तैयार किया था झारखंड मॉड्यूल
अलकायदा इन इंडियन सब-कांटिनेंट (एक्यूआईएस) के झारखंड मॉड्यूल का गठन अब्दुल रहमान कटकी ने किया था. डॉ इश्तियाक उसी को आगे बढ़ा रहा था. इश्तियाक मूलरूप से झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है. रांची के मेडिका अस्पताल में वह रेडियोलॉजी विभाग में काम करता था. इसके अलावा हजारीबाग में भी उसका अपना क्लीनिक है. बताया जा रहा है कि हजारीबाग आने जाने के क्रम में ही उसने फैजान अहमद को संगठन से जोड़ा था. डॉक्टर रांची के जोड़ा तालाब स्थित अल हसन रेसिडेंसी में रहता है. इश्तियाक ने रांची के रिम्स से एमबीबीएस किया है.
इन ठिकानों पर एटीएस ने की थी छापेमारी :
- – डॉ इश्तियाक अहमद, अल हसन रेसीडेंसी, बरियातू जोड़ा तालाब
- – फैजान अहमद, लोहसिंघना, हजारीबाग
- – मो मोदब्बीर, बलसोकरा, चान्हो, रांची
- – मो रिजवान, चान्हो
- – मुफ्ती रहमतुल्लाह मजहिरी, चटवल, चान्हो
- – मतिउर रहमान, पिपराटोली, चान्हो
- – इलताफ अंसारी, कुडू, हेंजला कौवाखाप, लोहरदगा
- – एनामुल अंसारी, पकोरियो, चान्हों, रांची
- – शहबाज, पकोरियो, चान्हों, रांची
राजधानी राँची से गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादी डॉ इश्तियाक से जुड़े लेक व्यू हॉस्पिटल के संचालक बबलू खान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। उसे 26 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी के राँची ऑफिस में बुलाया गया है।ईडी ने जो समन जारी किया है, उसमें बबलू खान से कहा गया है कि वह 26 अगस्त को दिन में 11 बजे जरूरी दस्तावेज के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंचे।लेक व्यू हॉस्पिटल का लाइसेंस डॉक्टर इश्तियाक के नाम पर है। इश्तियाक को अलक़ायदा से संबंधित होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। डॉ इश्तियाक भारत के अलकायदा मॉड्यूल का लीडर बताया जा रहा है।
एटीएस ने डॉ इश्तियाक को बरियातू से किया गिरफ्तार
एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की टीम ने डॉ इश्तियाक को गुरुवार (22 अगस्त) को रांची के बरियातू से गिरफ्तार किया. अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) मॉड्यूल के खिलाफ दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए झारखंड के 3 जिलों में छापेमारी के बाद 4 लोगों को हिरासत में लिया था. बबलू खान से डॉ इश्तियाक की पारिवारिक रिश्तेदारी है.
Report By :- ADITI PANDIT, CITY DESK, NATION EXPRESS, राँची