96 घंटे बाद भी लालपुर थाना के सामने से बुज़ुर्ग लूट मामले में पुलिस के हाथ खाली ! नहीं मिला कोई सुराग.. अँधेरे में तीर चला रही है लालपुर पुलिस
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
राजधानी रांची की काबिल पुलिस लालपुर थाना के ठीक सामने से बुज़ुर्ग व्यक्ति से लूट मामले में अब तक अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है, 96 घंटे से भी ज़्यादा का वक़्त गुज़र गया है लेकिन रांची की लालपुर पुलिस केवल अँधेरे में ही तीर चला रही है… दूर दूर तक अपराधियों का सुराग पुलिस नहीं ढूंढ पाई है, हालांकि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ मिला है लेकिन पुलिस के शिकंजे से अभी भी अपराधी कोसों दूर फरार है, वही बुजुर्ग व्यक्ति थाने के चक्कर लगाकर परेशान है कि आखिर उन्हें कब इंसाफ मिलेगा ? उनके लुटे हुए पैसे कब उन्हें दोबारा मिलेंगे ? लेकिन पुलिस सिर्फ छानबीन कर रही है पुलिस के हाथ अब तक खाली है।
गुरुवार को अपराधियों ने लालपुर थाना के गेट के ठीक सामने से दिनदहाड़े लुटे थे पैसे
- Advertisement -
राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बाइक सवार दो अपराधियों ने बैंक से पैसा निकालकर वापस लौट रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति से लालपुर थाना के सामने ही छिनतई कर ली थी .पैसे झपटने के बाद दोनों अपराधी बड़े आराम से फरार भी हो गए थी थे ।
एक लाख 30 हजार रुपये की छिनतई
राजधानी में बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी थी. रांची के लालपुर थाना के ठीक सामने बैंक से पैसा निकाल कर वापस लौट रहे फिलोमन बा नामक एक शख्स से बाइक में सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े छिनतई की थी।
फिलोमन बा ने बताया कि वह कोकर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से अपनी पत्नी की आंखों के इलाज के लिए 1.13 लाख रुपये निकाल कर ऑटो से लालपुर चौक की तरफ से थाना की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने पैसों से भरा बैग झपट लिया और फरार हो गए. चुकी वारदात थाना के ठीक सामने हुई थी इसलिए पीड़ित फिलोमन बा दौड़कर थाने पहुंचे, जब तक पुलिस वाले उसकी मदद के लिए पहुंचते, तब तक बाइक सवार अपराधी रफूचक्कर हो चुके थे.।
सीसीटीवी से हुई अपराधियों की पहचान
बाइक सवार अपराधियों के द्वारा छिनतई की वारदात को अंजाम देने से आधे घंटे पहले तक पुलिस के द्वारा लालपुर चौक के आसपास गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, लेकिन जैसे ही यह अभियान बंद हुआ अपराधियों ने थाना गेट के सामने ही छिनतई की घटना को अंजाम दे दिया।
इंसाफ का है इंतज़ार
अपराधियों द्वारा पैसे लूटने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति काफी दुखी है और उनके चेहरे से निराशा साफ झलक रही है, उनकी नज़रें सिर्फ रांची पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हुई है, बुजुर्ग व्यक्ति बार-बार लालपुर थाना की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देखते है की कब उनका लूटा हुआ पैसा उनको दोबारा मिलेगा, लेकिन पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा की रांची पुलिस कब तक उन अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजती है या फिर यूं ही अपराधी खुले आम घूमते रहेंगे
Report By :- KAJAL TIWARI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI