रिश्वत केस में फंसने के खौफ से तेज-तर्रार IPS वाई पूरन कुमार ने की आत्महत्या, खुद को मारी गोली… पत्नी हैं IAS, CM के साथ जापान दौरे पर
NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, हरियाणा
हरियाणा पुलिस के तेज-तर्रार और विवादों में घिरे आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनकी जिंदगी का अंत उतना ही रहस्यमयी रहा, जितना उनका प्रशासनिक सफर. 2001 बैच के इस आईपीएस अफसर ने कभी सत्ता के सामने झुकना नहीं सीखा. वो सिस्टम में रहते हुए भी भ्रष्टाचार, प्रशासनिक संगतियों और ऊंचे ओहदों पर बैठे अधिकारियों के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे. उन्होंने 7 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ में मौजूद अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर जान दे दी. इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर दिया है.
हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया। उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपनी कोठी में खुद को गोली मार ली। शुरुआती जांच के अनुसार, पूरन कुमार ने PSO के पिस्टल से गोली मारी।
- Advertisement -
दरअसल, 2 दिन पहले रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में एक FIR दर्ज की गई। ये FIR रोहतक रेंज के IG रहे वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ थी, जिसमें सुशील कुमार पर एक शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने का आरोप था। सूत्रों के अनुसार, वाई पूरन कुमार को शक था कि इस मामले में उन्हें फंसाया जा सकता है। उनके सुसाइड के पीछे यही वजह मानी जा रही है। वाई पूरन कुमार को 29 सितंबर को ही रोहतक रेंज के IG पद से हटाकर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC), सुनारिया में IG लगाया गया।
इस बीच, रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील ने एक शराब कारोबारी से दो से ढाई लाख रुपए मंथली रिश्वत मांगी थी। इससे जुड़ी एक ऑडियो क्लिप मिलने के बाद सुशील को अरेस्ट किया गया। पूछताछ में सुशील ने वाई पूरन कुमार का नाम लिया। रोहतक पुलिस ने मंगलवार शाम को सुशील को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
देर शाम को चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, पुलिस को मौके से एक वसीयत और एक फाइनल नोट बरामद हुआ है। इन्हें बाकी सबूतों के साथ जब्त कर लिया गया। वाई पूरन कुमार की पत्नी के 8 अक्टूबर को जापान से लौटने के बाद मेडिकल बोर्ड बनाकर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इस बीच, पुलिस सूत्रों का कहना है कि मौके से मिले नोट में हरियाणा के एक मौजूदा IPS अफसर और 2 रिटायर्ड IPS अफसरों का नाम है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।
2001 बैच के IPS अफसर थे
वाई पूरन कुमार हरियाणा पुलिस में 2001 बैच के IPS अफसर थे। 29 सितंबर को ही उनकी पोस्टिंग रोहतक के सुनारिया स्थित पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) में IG के तौर पर हुई थी। वह 7 अक्टूबर तक छुट्टी पर थे। हालांकि हरियाणा पुलिस से उनकी छुट्टी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार हरियाणा सरकार में ही सीनियर IAS अफसर हैं। अमनीत पी. कुमार हरियाणा CM नायब सैनी के साथ 5 अक्टूबर को जापान गए राज्य सरकार के डेलीगेशन में शामिल हैं। यह डेलीगेशन 8 अक्टूबर की शाम को भारत लौटेगा। पूरन कुमार की डेडबॉडी को चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्थित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भिजवाया गया है। अस्पताल की डायरेक्टर सुमन सिंह ने कहा कि डॉक्टरों का बोर्ड कल उनका पोस्टमॉर्टम करेगा।
आत्महत्या पर सवाल
7 अक्टूबर 2025 की सुबह, चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित उनके सरकारी आवास से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जब पुलिस टीम अंदर पहुंची, तो वाई. पूरन कुमार को खून से लथपथ हालत में पाया गया. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी थी. घटना के वक्त उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत कौर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ विदेश दौर पर जापान में थीं. मौके पर चंडीगढ़ के आईजीऔर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और घटना की जांच शुरू की गई. फिलहाल मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस ही कर रही है. उनकी मौत ने पूरे प्रशासनिक ढांचे को हिलाकर रख दिया, क्योंकि पूरन कुमार और उच्चाधिकारियों के बीच लंबे समय से टकराव के हालात थे और कई बार वह खुद को सिस्टम का शिकार बताते रहे थे. आईपीएस वाई. पूरन कुमार का नाम अक्सर सरकारी पत्राचार, कोर्ट याचिकाओं और शिकायतों में दिखाई देता था. वे अपने विभाग के भीतर भेदभाव, मनमानी और गैर-कानूनी आदेशों के खिलाफ खुलकर आवाज उठाने वाले अफसर थे.
ईमानदार अफसर का अधूरा सफर
वाई. पूरन कुमार का पूरा करियर ईमानदारी और संस्थागत पारदर्शिता के लिए संघर्ष का प्रतीक रहा. वे अक्सर कहते थे कि पुलिस सेवा मे… निष्पक्षता और संवैधानिक मूल्य सर्वोपरि हैं. लेकिन उन्हीं आदर्शों के लिए लड़ते-लड़ते वे सिस्टम के भीतर अकेले पड़ गए.नकी अचानक मौत ने न केवल हरियाणा पुलिस, बल्कि पूरे सिविल प्रशासन को यह सोचने पर मजबूर कर दियाकि एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आखिर क्यों टूट गया?
वाई पूरन कुमार की कोठी के बाहर की PHOTOS…



इस घटना से जुड़ी 3 प्रमुख बातें….
1. 3 मंजिला कोठी की बेसमेंट में घटना IPS अफसर वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर 11 की जिस 116 नंबर कोठी में सुसाइड किया, वह तीन मंजिला है। तीनों फ्लोर पर अलग-अलग परिवार रहते हैं। वाई पूरन कुमार के पास इस कोठी का ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट है। वह यहां अपनी पत्नी अमनीत पी. कुमार और एक बेटी के साथ रहते थे। उनकी पत्नी हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग की सचिव हैं। इनकी छोटी बेटी चंडीगढ़ में ही पढ़ाई कर रही है, जबकि बड़ी बेटी विदेश में स्टडी करने के लिए गई हुई है।
2. बेटी ने देखी सबसे पहले बॉडी चंडीगढ़ पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को वाई पूरन कुमार और उनकी छोटी बेटी घर पर थे। बाप-बेटी सुबह ग्राउंड फ्लोर पर थे। थोड़ी देर बाद पूरन कुमार उठकर कोठी की बेसमेंट में चले गए जबकि बेटी अपने किसी काम में व्यस्त हो गई। बेसमेंट में पहुंचने के बाद पूरन कुमार ने वहां पड़ी कुर्सी पर बैठकर पिस्टल को अपनी कनपटी पर रखकर ट्रिगर दबा दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता तब चला जब कुछ देर बाद बेटी बेसमेंट में गई। पिता की बॉडी और खून देखकर उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
3. मजदूरों ने नहीं सुनी गोली चलने की आवाज
कोठी के बाहर एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी के गार्ड तैनात रहते हैं जिन्हें तीनों फैमिली ने मिलकर रखा है। यहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने ही चंडीगढ़ पुलिस को फोन करके गोली चलने की सूचना दी। कोठी के ठीक सामने स्थित प्लॉट में घर बनाने का काम चल रहा है। यहां काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि उन्होंने गोली चलने की कोई आवाज नहीं सुनी। दोपहर 2 बजे जब पुलिस की कई गाड़ियां वहां पहुंचीं, तब उन्हें पता चला कि सामने वाली कोठी में किसी बड़े पुलिस अफसर ने खुद को गोली मार ली है।
रोहतक SP बोले- गनमैन ने रिश्वत केस में नाम लिया
रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया ने बताया कि रोहतक रेंज के तत्कालीन IG वाई पूर्ण सिंह के गनमैन सुशील कुमार ने एक शराब कारोबारी से दो से ढाई लाख रुपए मंथली रिश्वत मांगी थी। इस मामले से जुड़ी एक ऑडियो क्लिप पुलिस के पास आई थी, जिसके बाद गनमैन सुशील को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस पूछताछ में सुशील ने वाई पूर्ण कुमार का नाम लिया था। सुशील को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
आईएएस हैं वाई पूरन कुमार की पत्नी
वाई पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार एक आईएएस अधिकारी हैं। वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ 5 अक्टूबर को जापान के दौरे पर गई हैं। उनके 8 अक्टूबर की शाम तक भारत लौटने की उम्मीद है।
#WATCH | Chandigarh: Kanwardeep Kaur, Chandigarh SSP says, "We got information of a shooting at around 1:30 PM at Sector 11 Police Station. When we reached here, we found that a reported suicide had taken place. The body of IPS officer Y Puran Kumar was found at his residence.… pic.twitter.com/b6acTw3EIu
— ANI (@ANI) October 7, 2025
चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि हमें सेक्टर 11 पुलिस स्टेशन में दोपहर करीब 1:30 बजे गोलीबारी की सूचना मिली। जब हम यहां पहुंचे, तो पता चला कि आत्महत्या हुई है। आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार का शव उनके आवास पर मिला। सीएफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम के बाद और जानकारी सामने आएगी।। घर के अंदर जो लोग मौजूद हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है।
Report By :- HEENA KHAN, NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, हरियाणा