WEATHER DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
Jharkhand Weather Forecast LIVE: मानसून की सुस्त चाल ने झारखंड काे अब तक निराश किया है। देर से मानूसन का आना, लेकिन उम्मीद के अनुसार बारिश नहीं हुई। 205 मिमी बारिश होनी थी, लेकिन 104 मिमी ही हुई। यही हाल जुलाई में भी रहा। सामान्य बारिश का आंकड़ा 324 मिमी से रांची दूर रही। 31 जुलाई तक 207.7 मिमी बारिश हुई। यह औसत बारिश से 36 फीसदी कम है। अब अगस्त महीने को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य और रांची में बारिश की कमी काफी हद तक पूरी होगी। हालांकि कोटा पूरा हो जाएगा, इसकी संभावना कम दिख रही है।
- Advertisement -
बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन और लोकल सिस्टम मजबूत होने के कारण अगले एक सप्ताह तक रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश की संभावना है। इसका असर पर यह होगा कि अभी बारिश के बाद बन रही उमस की स्थिति खत्म होगी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी, जिससे दिन के साथ-साथ रात में ठंड महसूस होने के आसार हैं। पूर्वानुमान बता रहे हैं कि अगस्त माह में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर का जो असर झारखंड पर दिखना चाहिए था, वह नहीं दिखा है. इसके कारण मानसून भी देर से आया और बारिश भी अच्छी नहीं हुई. जुलाई में बारिश की कमी पूरी होने की उम्मीद थी, लेकिन नहीं हो सकी. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बना था, लेकिन इसका असर ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बंगाल में ज्यादा देखा गया है. झारखंड में इसका आंशिक असर ही पड़ा है.
आगे क्या… अगले दो दिन अच्छी बारिश के आसार
2 और 3 अगस्त को राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। कई जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है।
Report By :- AAKANSHA DUBEY WEATHER DESK, NATION EXPRESS, RANCHI