Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कामवाली बाई ने घर में लगाया ऐसा पौछा कि मालिक को थाने की दौड़ लगानी पडी

0 572

CRIME DESK, NATION EXPRESS, जयपुर

जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में एक घर में काम करने वाली बाई ने मालिक की नजर बचाकर ऐसा पौंछा लगाया कि मालिक को थाने की दौड़ लगानी पडी। दरअसल बाई ने पौछा लगाने के दौरान अलमारी को भी साफ कर दिया। वह बाहर से अलमारी को साफ कर रही थी और कुछ देर में ही नजर चुराकर अंदर से भी अलमारी को साफ कर दिया।

Facebook

- Advertisement -

यानि बाई ने अलमारी में रखे करीब दो लाख रुपए निकाल लिए। उसके बाद वह काम होने का बहाना बनाकर चली गई। बाद में पीड़ित ने मुरलीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि रामचंद्र राव के यहां यह वारदात हुई। राव के यहां काम करने वाली बाई सरस्वती ने अलमारी में रखे दो लाख रुपए निकाल लिए। बाई जब काम पर नहीं आई तो रामचंद्र ने फोन किया। उसने फोन भी नहीं उठाया ।

रामचंद्र ने जब सेफ की तलाशी ली तो उसमें रखे पैसे नहीं मिले। उसके बाद रामचंद्र पूरा माजरा समझ गए। गौरतलब है कि इससे पहले आदर्श नगर इलाके में भी एक नौकर ने अपने मालिक के यहां से सोने एवं हीरे की अंगूठियां चुरा ली थी। इनको वापस देने की एवज में वह दो लाख रुपए मांग रहा था।

Report By :- ANKITA SHARMA CRIME DESK, NATION EXPRESS, जयपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309