Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

अनलॉक कार में जिंदगी हो गई लॉक ! 3 साल की बेटी को कार में भूलकर शादी समारोह में मशगूल रहे मम्मी-पापा, प्यारी सी बिटिया की हो गई मौत

0 379

NEWS DESK, NATION EXPRESS, राजस्थान

तीन साल की मासूम बच्ची को ऐसी मौत मिली कि हर कोई हैरान है। प्यारी सी बिटिया को खोने के बाद पूरा परिवार सदमे में है। एक जरा सी गलती से बच्ची की जान चली गई और वह भी बेहद तड़पकर….। इस घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है

लॉक कार में 3 साल की मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया औऱ उधर माता-पिता शादी की पार्टी में मशगूल रहे। किसी को भी दहला देने वाला ये हादसा राजस्थान के कोटा में पेश आया है। पुलिस ने बताया है कि बुधवार को पति और पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ जोरावपुरा इलाके में शादी की पार्टी अटेंड करने गये थे। बड़ी बेटी को तो उन्होंने साथ ले लिया लेकिन छोटी बेटी को कार में ही छोड़ दिया। कार से सबसे अंत में पति प्रदीप नागर उतरा। उसे लगा कि 3 साल की छोटी बच्ची मां के साथ है। उसने कार को पार्किंग में लॉक किया औऱ पार्टी में चला गया। जब वे वापस लौटे तो बच्ची की मौत हो चुकी थी।

- Advertisement -

2 घंटे बाद आया बच्ची का ख्याल

पुलिस ने बताया कि दो घंटे तक किसी को बच्ची का ख्याल नहीं आया। परिवार के तीनों सदस्य पार्टी में अलग-अलग लोगों से बातचीत करते रहे। इस बीच किसी ने तीन साल की बच्ची गौरविका के बारे में पूछा तो उनको उसका ख्याल आया। बच्ची की तलाश की जाने लगी। आनन-फानन में जब प्रदीप कार पार्किंग में पहुंचे तो बच्ची कार में बेहोश पड़ी मिली। उसे तुरंत ही चिकित्सक के पास ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर लॉक कार में 3 साल की बच्ची ने तोड़ दिया दम, उधर शादी की पार्टी में मशगूल  रहे माता-पिता
तीन साल की गर्वी, सात साल की बड़ी बहन गौरी, पिता प्रदीप और मां ज्योति….. चारों एक शादी समारोह में आए थे। शाम करीब पांच से छह बजे के बीच मैरिज गार्डन पहुंचे और उसके बाद अंदर चले गए। ज्योति के साथ ही उसकी बड़ी बेटी गौरी नीचे उतर गई। उसके बाद दोनो गार्डन में चले गए। पति ने कार को पार्क किया और लॉक कर दिया। ज्योति का कहना है कि गर्वी भी उसके साथ नीचे उतरी थी, लेकिन पता नहीं कब वह कार में वापस चली गई। कार को पार्क कर प्रदीप ने ऑटो लॉक कर दिया। उसके बाद वो भी अंदर चले गए। करीब दो घंटे के बाद जब प्रदीप ने पत्नी ज्योति से पूछा कि गर्वी कहां है तो उसने कहा कि वह तो आपके साथ होगी। दोनो बाहर आए और कार को खोला तो पता चला गर्वी बेहोश पड़ी थी।
Three Year Old Girl Dies Due To Suffocation In Car In Kota ...
उसे तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। माता-पिता की इस जरा सी भूल से एक मासूम बच्ची की इस कदर तड़पकर मौत हुई है। पूरे गांव में इस घटनाक्रम के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। चार मई को ही बच्ची का तीसरा जन्मदिन मनाया गया था। वह सबकी आखों का तारा थी, लेकिन अब बस उसकी याद बची है।

VIDEO: बच्ची को कार में छोड़ चले गए पेरेंट्स, बच्ची ने कर लिया अंदर से लॉक  | Jansattaपुलिस ने क्या बताया 
इधऱ, खतोली पुलिस ने बताया है कि हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है। माता-पिता ने इस मामले में केस दर्ज कराने और बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। खबर लिखे जाने तक बच्ची के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी।

Report By :- PRIYANKA AHUJA, NEWS DESK, NATION EXPRESS, राजस्थान

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309