Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

अभय सिंह की अध्यक्षता में झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 7 फरवरी को

0 454

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय सिंह के निर्देशानुसार आगामी दिनांक 07 फरवरी 2021 दिन रविवार, समय 11 बजे दिन में झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में राजद प्रदेश कार्यालय रांची में प्रदेश राजद कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक आयोजित की गई है जिसकी अध्यक्षता झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय सिंह करेंगे एवं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रभारी आदरनीय श्री जयप्रकाश यादव कार्यक्रम में भाग लेने की संभावना है ।

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मोo इसलाम ने यह भी बताया कि कि प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय सिंह ने सभी जिलों के जिला अध्यक्षों एवं महानगर अध्यक्षों को सूचित करते हुए यह भी निर्देश दिया है कि जिन जिलों के पदाधिकारियों की सूचि अब तक राजद प्रदेश कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराई गई है वे दिनांक 07 फरवरी तक जिला स्तरीय एवं महानगर स्तरीय गठन किए गए कमिटी की विस्तृत सूचि एवं किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में आवश्यक रूप से लिखित रूप में जमा करना सुनिश्चित करेंगे ताकि संगठनात्मकपहलुओं पर आगे की रणनीति तय की जा सके।

- Advertisement -

Image result for abhay singh rjd jharkhandप्रदेश अध्यक्ष श्री अभय सिंह के निर्देशानुसार उक्त बैठक में झारखंड प्रदेश के सभी जिलों में दल की मौजूदा स्थिति, सभी जिलों में जिले से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक सदस्यता अभियान की स्थिति, सभी जिलों में विभिन्न प्रकोष्टों की स्थिति, सभी जिलों में वार्ड पार्षद से लेकर मुखिया, सरपंच,जिला परिषद सहित विभिन्न सम्मानजनक पदों में राजद की भागीदारी एवं दलीय स्थिति सहित अनेक ज्वलंत मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा की जाएगी ।श्री अभय सिंह ने प्रदेश राजद के तमाम सम्मानित पदाधिकारियों, राज्य कार्यकारिणी के तमाम सम्मानित सदस्यों, पूर्व सांसद, पूर्व विधायकगण, सभी प्रकोष्टों के सम्मानित पदाधिकारियों, सभी जिलों के जिला अध्यक्षों, महानगर अध्यक्षों सहित राजद के सभी सम्मानित एवं समर्पित नेतागणों से उक्त बैठक में विशेष रूप से भाग लेने की अपील की है एवं कहा है कि उक्त बैठक के माध्यम से पूरे प्रदेश में राजद की मौजूदा स्थिति सहित तमाम ज्वलंत मुद्दों से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रभारी श्री जयप्रकाश यादव को अवगत कराते हुए उनकी सहमति एवं सयोहग सेआगे की रणनीति तय की जाएगी एवं पूरे राज्य स्तर पर संगठनात्मक पहलुओं पर युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा ।

Report By :- SHADAB KHAN, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309