Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पंडरा लूट और फायरिंग कांड मामला: DIG अनूप बिरथरे ने किया घटनास्थल का जायजा, SIT में शामिल अफसरों को दिए कई दिशा-निर्देश

0 92

CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

राँची के पंडरा ओपी क्षेत्र में सोमवार को हुए 13 लाख रुपये की लूट और गोलीबारी मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पूरा पुलिस महकमा रेस हो चुका है।सीनियर पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को राँची जोन के आईजी अखिलेश झा और राँची जोन के डीआईजी अनूप बिरथरे खुद घटनास्थल पर पहुचे और एसआईटी में शामिल अफसरों को कई तरह के निर्देश जारी किए।

- Advertisement -

बता दें सोमवार को राजधानी राँची के पंडरा इलाके में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से 13 लाख की लूट और लूट का विरोध करने पर एक सुमित नाम के युवक को गोली मारने की घटना में शामिल अपराधियों की पहचान हो चुकी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांड में शामिल अपराधियों की पहचान की गई है।पुलिस की तरफ से एक अपराधी की तस्वीर भी जारी की गई और उसके ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इधर मंगलवार को आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनूप बिरथरे के साथ सिटी एसपी राज कुमार मेहता और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय साथ वारदात वाले जगह का निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी अखिलेश झा के द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि चूंकि अपराधियों की पहचान हो चुकी है, ऐसे में जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाए, साथ ही भविष्य में ऐसी कोई घटना ना घटे इसीलिए पुलिस अपनी जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाए।

बैंक में पैसा जमा करने आए व्यक्ति से 13 लाख की लूट, बचाव करने आए व्यवसायी  को मारी गोली - YouTube

लूट और फायरिंग की घटना की तफ्तीश कर रही एसआईटी को यह जानकारी मिली है कि पिछले सप्ताह (26 दिसम्बर) राँची के रातू इलाके में 14 लाख रुपए की लूट और सोमवार को हुए 13 लाख की लूट को एक गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया था.टीम को यह भी जानकारी मिली है कि दोनों घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी पंडरा इलाके में ही किराए के मकान में रहने की जानकारी मिली है।पुलिस उस जगह की  जानकारी जुटा रही।हालांकि घटना के 24 घंटे  बीत जाने के  बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है। 

वहीं मंगलवार को राँची डीआईजी अनूप बिरथरे ने पंडरा ओपी में ही कांड के खुलासे के लिए बनाई गई स्पेशल टीम के साथ बैठक की, इस बैठक में अब तक कांड में पुलिस के द्वारा क्या-क्या अनुसंधान किया गया है।इसके बारे में डीआईजी ने जानकारी ली, साथ ही जल्द से जल्द मामले को सुलझाने के लिए उन्हें कई तरह के निर्देश भी दिए। इधर गोलीबारी में घायल हुए युवक सुमित से राँची आईजी ने अस्पताल में जाकर मुलाकात की,बताया जा रहा है कि घायल सुमित अब खतरे से बाहर है। वहीं राँची डीआईजी ने लूट के शिकार हुए युवक से भी मुलाकात की और अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल की।

आईपीएस राजकुमार मेहता ने सिटी एसपी का लिया पदभार – NEWSWING

इस सम्बन्ध में राँची सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि रांची पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने मंगलवार को घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की खुद से जांच की है,जहां तक कांड में शामिल अपराधियों की बात है उनकी पहचान हो चुकी है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। 

बता दें घटना सोमवार के दोपहर सवा बारह बजे की है।उस समय आईटीसी के कैशियर सुमित पैसा जमा करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के पास कार से पहुंचे थे।सुमित ने कार में पीछे की सीट पर रुपयों से भरा थैला रखा था।सुमित जैसे ही कार से उतरकर पीछे का दरवाजा खोले, इसी दौरान दो लोग हाथ में पिस्टल लेकर सीधे सुमित की कनपट्टी में सटा दिया और उन्हें कार के भीतर आधा घुसा दिया।इसके बाद मारपीट कर रुपयों से भरा बैग को छीन कर जाने लगे। तभी होटल मालिक जिनका नाम भी सुमित ही है वे अपराधियों के सामने आ पहुंचे और अपराधियों से उलझ गए।इसी दौरान अपराधियों ने सुमित को पेट में गोली मार दी। गोली लगने के बाद सुमित सीधे अपने एसेसीरीज की दुकान में पहुंचे और खुद से अपने पेट मे पट्टी बांधा।वहीं दूसरी तरफ घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

Report By :- ADITI PANDIT, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309