Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मची खलबली: IPS अधिकारी के महिलाओं, लड़कियों समेत पुलिसवाले और IAS की पत्नी के साथ अवैध संबंध…पत्नी ने तमाम सबूतों के साथ अमित शाह को लिखी चिट्ठी

0 975

NEWS DESK, NATION EXPRESS, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

यूपी कैडर के एक और आईपीएस का नाम चरित्रहीनता और कई महिलाओं से अवैध संबंध में सामने आया है। यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी पर उसकी पत्नी ने यह गंभीर आरोप लगाए हैं। दिल्ली में तैनात इस महिला अधिकारी ने देश के गृहमंत्री से कार्रवाई की मांग की है और इस पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी को तक भेजी है। उत्तर प्रदेश कैडर के एक और आईपीएस पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी का आरोप है कि अफसर के कई महिलाओं से संबंध हैं। अफसर वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। पत्नी ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिखते हुए अफसर के खिलाफ ऐक्शन लिए जाने की मांग की है।
IPS की पत्नी ने कहा- पति के कई लड़कियों से हैं अवैध संबंध, सबूतों के साथ  गृह मंत्री को लिखा खत | my husband had illicit relationship with many girls  ips wifeआईपीएस की पत्नी भी सरकारी महकमे में उच्च पद पर तैनात हैं। पत्नी के मुताबिक, जनवरी 2014 में उनकी शादी हुई थी। गृहमंत्री को भेजे पत्र में आरोप लगाया गया है कि शादी के कुछ दिनों बाद उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि उनके पति के कई महिलाओं व लड़कियों से संबंध हैं। आईपीएस की पत्नी ने उन महिलाओं और लड़कियों से जुड़ी चैट, यात्रा की डीटेल समेत तमाम सबूतों के साथ अपनी शिकायत भेजी है। आरोपी अफसर सपा सरकार के समय और बाद में भी कई प्रमुख जिलों में कप्तान के रूप में तैनात रहे हैं।

पत्नी की शिकायत के मुताबिक, मध्य प्रदेश की सीमा से सटे एक जिले में तैनात रहने के दौरान 18 साल की लड़की के साथ उनके संबंध हो गए थे। यह लड़की अपने पिता के केस में मदद मांगने के लिए आई थी। इस जिले से ट्रांसफर के बाद दूसरे जिले में तैनाती के दौरान भी यह लड़की उनके पति से मुलाकात के लिए आती थी। पत्नी ने आईपीएस के साथी पुलिसवाले की पत्नी के साथ भी संबंध होने के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा, यूपी कैडर के ही एक आईएएस अफसर की पत्नी के साथ भी अपने पति के संबंध होने के आरोप लगाया है। बाद में इसकी जानकारी होने पर आईएएस ने अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक के लिए केस दायर किया।

- Advertisement -

ips wife allege on husband, IPS in Uttar Pradesh, ips allegation news, Uttar Pradesh news, UP Cadre 2009 batck ips officer, amit shah, mha, yogi adityanath, cm yogi adityanath, Unethical relationships with women, ips पर गंभीर आरोप, यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी पर गंभीर आरोप, पत्नी ने लगाया अनैतिक संबंध के आरोप, 2009 बैच का आईपीएस अधिकारी, यूपी न्यूज, उत्तर प्रदेश न्यूज पत्नी के मुताबिक, 2018 में उसने आईपीएस के घरवालों को इसकी जानकारी दी। इसको लेकर 2018 में लखनऊ में मीटिंग भी हुई। इस दौरान आईपीएस ने फिर से गलती न करने की बात कही, लेकिन इसके बाद उज्जैन की एक युवती से उनका संपर्क हो गया। पत्नी की शिकायत के अनुसार, दिसंबर 2018 में आईपीएस ने लिखित एफिडेविट में अपनी सारी गलतियां मानते हुए यह कहा कि अब वह किसी दूसरी महिला के साथ कोई संपर्क नहीं रखेगा। इसके बावजूद चंडीगढ़ की एक युवती से जुड़ गया।

पत्नी की शिकायत के मुताबिक, आठ अगस्त को उन्हें अनजान नंबर से एक मेसेज मिला। इसमें उनके पति से जुड़ी कुछ सूचनाएं थीं। जो युवती आईपीएस के संपर्क में थी, उसने बताया कि वह उनके साथ छह माह से लिव इन में रह रही है। बाद में उसे पता चला कि आईपीएस शादीशुदा है। पत्नी का कहना है कि इस युवती ने उनके पति के साथ हुई चैट और अन्य सबूत दिए हैं।

Report By :- DIVYA TRIPATHI / ADITI PANDEY, NEWS DESK, NATION EXPRESS, लखनऊ 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309