Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कुंवारे लड़को के लिए सुनहरा अवसर ! यहां टाइमपास के लिए किराए पर मिलती हैं खूबसूरत गर्लफ्रेंड, साथ घूमेगी-फिरेगी और आपका दिल बहलाएगी… पर नहीं करेगी यह काम

0 159

SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

दुनिया के सबसे व्यस्त और तकनीकी रूप से उन्नत देशों में से एक जापान में एक अजीबोगरीब चलन तेजी से बढ़ रहा है ‘रेंट ए गर्लफ्रेंड’ यानी किराए पर गर्लफ्रेंड। यह सेवा उन लोगों के लिए एक नया रास्ता लेकर आई है जो या तो काम के अत्यधिक दबाव के कारण रिश्तों को समय नहीं दे पाते या फिर स्वभाव से शर्मीले होने के कारण डेटिंग में कठिनाई महसूस करते हैं। जापानी में इसे रेन्टारु कानोजो कहा जाता है।

दुनिया भर में अक्‍सर लड़के किसी लड़की को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए काफी पापड़ बेलते हैं. कुछ ऐसे भी होते हैं, जो चाहकर भी गर्लफ्रेंड नहीं बना पाते. ऐसे ही लोगों के लिए जापान में गर्लफ्रेंड किराए पर मिलती है. जापान में इसे “रेन्टारु कानोजो” कहा जाता है. ‘रेंट ए गर्लफ्रेंड’ वहां लघु उद्योग का रूप ले चुका है और वहां बाकायदा बहुत सी कंपनियां और एजेंसियां हैं जो लोगों कुछ घंटों से लेकर दिनों तक के लिए गर्लफ्रेंड किराए पर उपलब्‍ध कराती हैं. किराए पर ली ये गर्लफ्रेंड आपके साथ घूमेगी, फिरेगी और आपका दिल बहलाएगी. यह रिश्ता सिर्फ कुछ समय तक की दोस्ती तक सीमित होता है. इसमें यौन संबंधों का कोई स्‍थान नहीं होता. हालांकि यह सेवा पूरी तरह कानूनी है, लेकिन इसे लेकर कई बार आलोचना भी होती है.

- Advertisement -

Rent a Wife| Book a Wife on Rent| यहां किराए पर मिलती हैं खूबसूरत बीवियां,  रेट है फिक्स, प्यार हुआ तो कर लो शादी! - News18 हिंदीजापान में पिछले करीब 25 सालों से ‘रेंट ए गर्लफ्रेंड’ का कॉन्‍सेप्‍ट प्रचलन में है. जापानी समाज में काम का दबाव इतना होता है कि बहुत से लोग रिश्तों को समय नहीं दे पाते. वहीं, बहुत से लोग शर्मीले होते हैं, जिन्हें डेटिंग में दिक्कत होती है. ऐसे लोगों के लिए एजेंसियों ने यह नया रास्ता निकाला– किराए पर गर्लफ्रेंड! जापान के बड़े शहरों जैसे टोक्यो, ओसाका, नागोया और फुकुओका में यह ट्रेंड खासा लोकप्रिय है. Rent-Kano जैसी एजेंसियों के लाखों यूज़र्स हैं. टीवी, यूट्यूब और यहां तक कि जापानी एनीमे Rent-A-Girlfriend (Kanojo, Okarishimasu) ने भी इसे और मशहूर कर दिया.

गर्लफ्रेंड को दीवाना बना देंगी आपकी ये 8 आदतें, रिलेशन भी होगा 'खास' | How  To Make Your Girlfriend Feel Special in hindiऐसे मिलेगी किराए पर गर्लफ्रेंड

अगर किसी को इस सेवा का फायदा लेना है, तो उसे किराए पर गर्लफ्रेंड उपलब्‍ध कराने वाली एजेंसी की वेबसाइट पर जाना होता है. tokyo.rent-kano.net और www.pleasureinjapan.com जैसी वेबसाइट इस काम के लिए खूब मशहूर है. वेबसइट पर लड़कियों की प्रोफाइल होती है. वहां उनके बारे में पूरी डिटेल दी जाती है, मसलन उनकी उम्र कितनी है, रंग कैसा है और उनके शौक क्‍या-क्‍या हैं. ग्राहक अपनी पसंद की साथी चुन सकता है और फिर तय समय और एक्टिविटी के लिए बुकिंग कर सकता है.

कहां-कहां ले जा सकते हैं किराए की गर्लफ्रेंड को?

किराए पर ली गई गर्लफ्रेंड को आप डेट्स पर कैफे, किसी पार्क या मॉल,कॉन्सर्ट या टोक्यो डिज़नीलैंड जैसे पर्यटन स्थलों पर ले जा सकते हैं. होटल, घर या प्राइवेट रूम पर गर्लफ्रेंड को ले जाने से पहले एजेंसी की अनुमति जरूरी होती है. विदेशी पर्यटकों के लिए एजेंसियां अंग्रेज़ी बोलने वाली गर्लफ्रेंड उपलब्ध कराती हैं ताकि भाषा की दिक्कत न हो.

23 प्यारे, प्यार भरे इशारे जो आपकी गर्लफ्रेंड को ख़ास और प्यारा महसूस  कराएँगेकितना है रेंटल गर्लफ्रेंड का किराया?

आमतौर पर किराए की गर्लफ्रेंड का एक घंटे का रेट 5,000–12,000 येन (लगभग ₹2,800–₹6,700) होता है. कई बार स्पेशल रिक्वेस्ट, जैसे फेरिस व्हील की सवारी या किसी खास ड्रेस की मांग करने पर अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है. किराया लड़की के रंग-रूप और व्‍यक्तित्‍व और डेट की प्रकृति पर निर्भर करता है. हां, यौन संबंधों की बिल्‍कुल मनाही है.

 

क्या नहीं करेगी किराए की गर्लफ्रेंड?

इसमें कड़े नियम लागू होते हैं. किसी भी तरह का शारीरिक संबंध, किस करना या ज़्यादा छूना मना है.निजी जगहों जैसे होटल या कार में डेट करने के लिए एजेंसी की पूर्व अनुमति जरूरी होती है. ग्राहकों को गर्लफ्रेंड की निजी जानकारी लेना या साझा करना सख्ती से मना है. नियम तोड़ने पर डेट तुरंत कैंसिल हो सकती है और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.

 

National Girlfriend Day 2023: बिना महंगे गिफ्ट्स और सरप्राइज के इन आसान  तरीकों से करें गर्लफ्रेंड को इंप्रेस - How to Impress a Girl Without Trying  Too Hardलोकप्रियता का कारण

जापानी समाज में काम के अत्यधिक दबाव और रिश्तों को समय न दे पाने की मजबूरी के कारण बहुत से लोग अकेलापन महसूस करते हैं। वहीं जो लोग शर्मीले होते हैं उनके लिए यह सेवा एक सुरक्षित और तनावमुक्त तरीका प्रदान करती है ताकि वे बिना किसी दबाव के किसी के साथ समय बिता सकें। विदेशी पर्यटकों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध है जिसके तहत उन्हें अंग्रेज़ी बोलने वाली गर्लफ्रेंड प्रदान की जाती है ताकि भाषा की कोई दिक्कत न हो।

चर्चा का विषय

भले ही यह सेवा पूरी तरह से कानूनी है और ‘Rent-Kano’ जैसी एजेंसियों के लाखों यूज़र्स हैं लेकिन समाज के एक हिस्से में इसकी आलोचना भी होती है। हालांकि जापानी एनीमे सीरीज़ ‘Rent-A-Girlfriend’ (कानोजो, ओकारीशिमासु) ने भी इस चलन को और अधिक मशहूर कर दिया है। यह जापान की आधुनिक सामाजिक और कामकाजी चुनौतियों का एक दिलचस्प उदाहरण है।

Report By :- ANAMIKA PANDEY, SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309