कुंवारे लड़को के लिए सुनहरा अवसर ! यहां टाइमपास के लिए किराए पर मिलती हैं खूबसूरत गर्लफ्रेंड, साथ घूमेगी-फिरेगी और आपका दिल बहलाएगी… पर नहीं करेगी यह काम
SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
दुनिया के सबसे व्यस्त और तकनीकी रूप से उन्नत देशों में से एक जापान में एक अजीबोगरीब चलन तेजी से बढ़ रहा है ‘रेंट ए गर्लफ्रेंड’ यानी किराए पर गर्लफ्रेंड। यह सेवा उन लोगों के लिए एक नया रास्ता लेकर आई है जो या तो काम के अत्यधिक दबाव के कारण रिश्तों को समय नहीं दे पाते या फिर स्वभाव से शर्मीले होने के कारण डेटिंग में कठिनाई महसूस करते हैं। जापानी में इसे रेन्टारु कानोजो कहा जाता है।
दुनिया भर में अक्सर लड़के किसी लड़की को गर्लफ्रेंड बनाने के लिए काफी पापड़ बेलते हैं. कुछ ऐसे भी होते हैं, जो चाहकर भी गर्लफ्रेंड नहीं बना पाते. ऐसे ही लोगों के लिए जापान में गर्लफ्रेंड किराए पर मिलती है. जापान में इसे “रेन्टारु कानोजो” कहा जाता है. ‘रेंट ए गर्लफ्रेंड’ वहां लघु उद्योग का रूप ले चुका है और वहां बाकायदा बहुत सी कंपनियां और एजेंसियां हैं जो लोगों कुछ घंटों से लेकर दिनों तक के लिए गर्लफ्रेंड किराए पर उपलब्ध कराती हैं. किराए पर ली ये गर्लफ्रेंड आपके साथ घूमेगी, फिरेगी और आपका दिल बहलाएगी. यह रिश्ता सिर्फ कुछ समय तक की दोस्ती तक सीमित होता है. इसमें यौन संबंधों का कोई स्थान नहीं होता. हालांकि यह सेवा पूरी तरह कानूनी है, लेकिन इसे लेकर कई बार आलोचना भी होती है.
- Advertisement -
जापान में पिछले करीब 25 सालों से ‘रेंट ए गर्लफ्रेंड’ का कॉन्सेप्ट प्रचलन में है. जापानी समाज में काम का दबाव इतना होता है कि बहुत से लोग रिश्तों को समय नहीं दे पाते. वहीं, बहुत से लोग शर्मीले होते हैं, जिन्हें डेटिंग में दिक्कत होती है. ऐसे लोगों के लिए एजेंसियों ने यह नया रास्ता निकाला– किराए पर गर्लफ्रेंड! जापान के बड़े शहरों जैसे टोक्यो, ओसाका, नागोया और फुकुओका में यह ट्रेंड खासा लोकप्रिय है. Rent-Kano जैसी एजेंसियों के लाखों यूज़र्स हैं. टीवी, यूट्यूब और यहां तक कि जापानी एनीमे Rent-A-Girlfriend (Kanojo, Okarishimasu) ने भी इसे और मशहूर कर दिया.
ऐसे मिलेगी किराए पर गर्लफ्रेंड
कहां-कहां ले जा सकते हैं किराए की गर्लफ्रेंड को?
कितना है रेंटल गर्लफ्रेंड का किराया?
क्या नहीं करेगी किराए की गर्लफ्रेंड?
लोकप्रियता का कारण
जापानी समाज में काम के अत्यधिक दबाव और रिश्तों को समय न दे पाने की मजबूरी के कारण बहुत से लोग अकेलापन महसूस करते हैं। वहीं जो लोग शर्मीले होते हैं उनके लिए यह सेवा एक सुरक्षित और तनावमुक्त तरीका प्रदान करती है ताकि वे बिना किसी दबाव के किसी के साथ समय बिता सकें। विदेशी पर्यटकों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध है जिसके तहत उन्हें अंग्रेज़ी बोलने वाली गर्लफ्रेंड प्रदान की जाती है ताकि भाषा की कोई दिक्कत न हो।
चर्चा का विषय
भले ही यह सेवा पूरी तरह से कानूनी है और ‘Rent-Kano’ जैसी एजेंसियों के लाखों यूज़र्स हैं लेकिन समाज के एक हिस्से में इसकी आलोचना भी होती है। हालांकि जापानी एनीमे सीरीज़ ‘Rent-A-Girlfriend’ (कानोजो, ओकारीशिमासु) ने भी इस चलन को और अधिक मशहूर कर दिया है। यह जापान की आधुनिक सामाजिक और कामकाजी चुनौतियों का एक दिलचस्प उदाहरण है।