Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची और आसपास के जिलों में 24 तारीख तक बारिश के साथ- साथ मेघ गर्जन, ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी

0 119

WEATHER DESK, NATION EXPRESS, रांची

रांची का मौसम इन दिनों सुहावना है लेकिन बिन मौसम बरसात ने लोगो की दौड़ती भागती रफ्तार को धीमा कर दिया है. एक ओर जहां बारिश ने तपती गर्मी से राहत दिलाई है तो वहीं खेतों में लगे फसल को नुकसान भी पहुंचाया है. पिछले चार दिनों से झारखंड में हो रही बारिश के अगले चार दिनों तक और जारी रहने का अनुमान है.

- Advertisement -

Delhi NCR Weather Today 10 September 2022 Temperature Will Drop By 7 Degrees In Next 5 Days In Delhi Rain Forecast Also | Delhi-NCR Weather Forecast Today: दिल्ली में अगले 5 दिनों
बता दें मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची और आसपास के जिलों में अगले चार दिनों तक बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. इसका कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ है. मालूम हो कि रविवार को रांची सहित कई जिलों में बादल छाए रहे. इसके साथ ही साथ ही गर्जन, अंधड़ हवा के साथ वज्रपात और ओलावृष्टि भी हुई.
अब मौसंम विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा. विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. बता दें मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है उसके अनुसार राज्य के उत्तरी और मध्य भाग जिनमें पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, देवघर, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, रांची, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, कोडरमा, गिरिडीह, पलामू, पश्चिम सिंहभूम में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है.
कल से रांची सहित 14 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका : मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. साथ ही  इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के भी आसार हैं. वहीं इस बारे में मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में  बारिश का मौसम वेस्टर्न डिस्टरबेंस और सब हिमालयन वेस्ट बंगाल से लेकर ओडिशा तक बने एक सिस्टम की वजह से दिख रहा है.
अगले दो दिनों तक झारखंड के कई इलाकों में ओलावृष्टि, मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के से दर्जे की बारिश की भी संभावना बनी हुई है. वहीं आगे अभिषेक ने जानकारी दी कि अभी भी बादलों का समूह झारखंड की ओर आ रहा है. जिसकी वजह से कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना बनी हुई है.

 

Report By :- SONALI SINGH, WEATHER DESK, NATION EXPRESS, रांची 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309