रांची और आसपास के जिलों में 24 तारीख तक बारिश के साथ- साथ मेघ गर्जन, ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
WEATHER DESK, NATION EXPRESS, रांची
रांची का मौसम इन दिनों सुहावना है लेकिन बिन मौसम बरसात ने लोगो की दौड़ती भागती रफ्तार को धीमा कर दिया है. एक ओर जहां बारिश ने तपती गर्मी से राहत दिलाई है तो वहीं खेतों में लगे फसल को नुकसान भी पहुंचाया है. पिछले चार दिनों से झारखंड में हो रही बारिश के अगले चार दिनों तक और जारी रहने का अनुमान है.
- Advertisement -

Report By :- SONALI SINGH, WEATHER DESK, NATION EXPRESS, रांची