Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची पुलिस ने तोड़ी नक्सलियों की कमर : 10 लाख का इनामी सबजोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप टाटीसिल्वे से गिरफ्तार

0 280

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

पीएलएफआइ का 10 लाख का इनामी सबजोनल कमांडर तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार तिलकेश्वर गोप की गिरफ्तारी टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र से की गयी है. गुप्त सूचना पर खुंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र स्थित बकसपुर निवासी तिलकेश्वर गोप को गिरफ्तार किया गया है. रांची पुलिस किसी गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है. रांची, खूंटी समेत अन्य इलाकों में सक्रिय पीएलएफआइ के उग्रवादी तिलकेश्वर गोप के गिरफ्तार होने से संगठन को बड़ा झटका माना जा रहा है. पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश के गोप के करीबी लोगों में से एक तिलकेश्वर गोप की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. कमांडर तिलकेश्वर गोप के इशारे पर ठेकेदारों और व्यवसायियों से लेवी वसूली की जाती थी.

Report By :- SHIVANI PANDEY, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309