Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बिना अनुमति चेन्नई लें जा रहें मजदूरों को वापस भेजा।

0 310

राँची// नामकुम बिना निबंधन अनुमति के पलामू से चेन्नई मज़दूरी कराने ले जा रहें मजदूरों को नामकुम प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञान शंकर जयसवाल के निर्देश पर वापस पलामू भेजा गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर में दूसरे राज्य की बसों में ठूंसकर 55 मजदूरों को ले जाते देख स्थानीय लोगों ने पुछताछ की जिसमें चालक ने पलामू से चेन्नई लें जाने की बात कही. ले जाने से संबंधित कागजात की मांग की गई तो नहीं दिखाया. सूचना में पहुंची आरती कुजूर ने बस सहित सभी को थाना ले आई. बस में 55 मजदूर सवार थे जिसमें तीन नाबालिग भी था .

मजदूरों ने बताया कि सभी डाल्टेनगंज के रामगढ़ थाना क्षेत्र के दिनाबार के रहने वाले हैं , उन्हें गांव के ही वीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, उदय सोनी एवं जितेंद्र यादव चेन्नई में काम दिलाने की बात कह कर ले जा रहे थे .बताया ले जा रहे लोगों ने सभी का राज्य सरकार से परमिशन लेने की बात कही थी, परंतु परमिशन नहीं लेने की बात की जानकारी मिलने पर मजदूरों ने गांव जाने का निर्णय लिया. नामकुम बीडीओ के निर्देश पर थाना प्रभारी ने सभी को वापस उनके गांव डाल्टेनगंज भेज दिया.

- Advertisement -

Report By :- Rakesh Kumar, Ranchi

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309