Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पतरातू डैम में मेडिकल की छात्रा की लाश बरामद, छात्रा के हाथ और पैर रस्सी से बंधे मिले, छात्रा रविवार से अपने हॉस्टल से लापता थी

0 347

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

पतरातू डैम में मंगलवार को मेडिकल की एक छात्रा की लाश बरामद की गई। सुबह डैम में छात्रा की लाश देखे जाने के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है। छात्रा के हाथ और पैर रस्सी से बंधे मिले हैं। वहीं, गले में एक कपड़ा बंधा था। छात्रा रविवार से ही अपने हॉस्टल से लापता थी। हालांकि युवती की पहचान होने की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

- Advertisement -

मृतका पूजा कुमारी गोड्‌डा निवासी शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वो हॉस्टल में सेकेंड फ्लोर पर रहती थी। पूजा रविवार से ही हॉस्टल से गायब थी। जब परिजनों ने उससे फोन पर बात करने का प्रयास किया तो मोबाइल बंद मिला। इसके बाद हॉस्टल प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई। हॉस्टल प्रबंधन ने छात्रा की गुमशुदगी की सूचना हजारीबाग पुलिस को सोमवार को दी।

इधर, मंगलवार की सुबह पूजा का शव पतरातू डैम से मिला। पूजा के पास से एक बैग मिला है। इसमें सर्जिकल कैंची, कुछ दवाएं व ग्लब्स बरामद किए गए। वहीं, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने शंका यह भी व्यक्त की है कि शव को कहीं से लाकर यहां फेंका गया है। उधर, पतरातू डैम में हाथ-पैर बंधा युवती का शव मिलने के बाद हजारीबाग रेंज के डीआईजी अमोल वेणुकान्त होमकर, रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार पतरातू पहुंच कर स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं।

Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309