CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची में एक और गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना रातू थाना क्षेत्र की है। सोमवार रात सामान लाने घर से निकली 13 साल की बच्ची का अपहरण कर दो लोगों ने गैंगरेप किया। अपराधी मंगलवार सुबह चार बजे लड़की को उसके घर पर छोड़कर फरार हो गए।
सुबह लड़की के परिजनों ने मामले की जानकारी रातू थाना को दी। इसके बाद लड़की मेडिकल कराकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद से दोनों आरोपी घर से फरार हैं। हालांकि पुलिस फिलहाल दोनों का नाम बताने से बच रही है।
लड़की का कॉल डिटेल खंगाल रही है पुलिस
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है। फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस पीड़िता का कॉल डिटेल खंगाल रही है। लड़की के अपहरण से पहले वह लंबे समय तक किसी से बात कर रही थी। ऐसे में इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि लड़की किससे बात कर रही थी। कहीं उसी ने तो इसका अपहरण नहीं किया है।
प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है मामला
परिजन ने पुलिस को बताया कि लड़की सामान लेने घर से निकली थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। रातू पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
Report By :- SHAZIA RIZVI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI