Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

राँची में नहीं थमा रहा है रेप का सिलसिला, 13 साल की बच्ची का अपहरण कर किया गया सामूहिक दुष्कर्म

0 476

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची में एक और गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना रातू थाना क्षेत्र की है। सोमवार रात सामान लाने घर से निकली 13 साल की बच्ची का अपहरण कर दो लोगों ने गैंगरेप किया। अपराधी मंगलवार सुबह चार बजे लड़की को उसके घर पर छोड़कर फरार हो गए।

Nirbhaya case: Four men die by hanging for 2012 Delhi bus rape and kill kill - BBC News Pidgin

- Advertisement -

सुबह लड़की के परिजनों ने मामले की जानकारी रातू थाना को दी। इसके बाद लड़की मेडिकल कराकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद से दोनों आरोपी घर से फरार हैं। हालांकि पुलिस फिलहाल दोनों का नाम बताने से बच रही है।

लड़की का कॉल डिटेल खंगाल रही है पुलिस

Delhi, Hyderabad, Now Hathras Rape: Why Encounters And Executions Fail To Deter Rapistsरांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है। फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस पीड़िता का कॉल डिटेल खंगाल रही है। लड़की के अपहरण से पहले वह लंबे समय तक किसी से बात कर रही थी। ऐसे में इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि लड़की किससे बात कर रही थी। कहीं उसी ने तो इसका अपहरण नहीं किया है।

प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है मामला
परिजन ने पुलिस को बताया कि लड़की सामान लेने घर से निकली थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। रातू पुलिस प्रेम प्रसंग के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

Report By :- SHAZIA RIZVI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309