Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कांके थाना प्रभारी के के साहू ने किया राजेश मुंडा गोली कांड का पर्दाफाश ! जमीन विवाद को लेकर मारी गई थी राजेश मुंडा को गोली

0 269

CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

कांके थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास बीते एक अगस्त को राजेश मुंडा नाम के व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इस घटना में शामिल सौरभ कुमार सिंह नाम के एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बतलाया कि वह चन्दवे बस्ती के राम पाहन, जो जमीन दलाली का काम करता है, उसके साथ लोगों को धमकाने का काम किया करता है. राजेश मुण्डा का राम पाहन के साथ फोरलेन सड़क में अधिग्रहण की जाने वाली जमीन, अंचल कार्यालय में जमीन के दस्तावेजीकरण और मुआवजा को लेकर जमीनी विवाद था.

sdzcv

- Advertisement -

राम पाहन के कहने पर ही जमीनी विवाद को लेकर राजेश मुण्डा की हत्या करने का आपराधिक षडयंत्र रचा गया था. राम पाहन पूर्व में हत्याकांड शामिल रहा है. गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है. वर्तमान में वो गोन्दा थाना क्षेत्र के पतराटोली में रहता है. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया. मंगलवार को एसएसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.

Report By :- PALAK TIWARI, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309