Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों ने किया लड़की का गैंगरेप

0 535

CRIME DESK, NATION EXPRESS, मिर्जापुर

‘डॉक्टरों को भगवान की तरह माना जाता है, लेकिन यूपी के मिर्जापुर के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती युवती के साथ जो कांड हुआ है उसके बाद डॉक्टरों पर कई सवाल उठ रहे हैं। दरअसल अस्पताल में भर्ती एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। ऑपरेशन के दौरान युवती ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों पर गलत काम करने का आरोप लगाया है। वहीं सीएमओ और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस मामले की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम गठित कर दी है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को शहर में रहने वाले युवक ने देर रात सोशल मीडिया पर इस बात को बताया।

पेपर पर लिखकर बताया हुआ है गलत काम

- Advertisement -

ऑपरेशन थियेटर में लड़की का गैंगरेप, जांच कमेटी बनाई गई, ऐसे हुआ मामले का  खुलासा | Girl's gang rape in operation theatre, investigation committee was  formed, such a case was revealed |लड़के ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसके चाचा की लड़की की आंत में प्रॉब्लम होने के बाद उसे 29 मई को स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 1 जून की रात 11 बजे डॉक्टर ऑपरेशन करने के लिए उसे ओटी में ले गए थे। जब वो रात 1 बजे ऑपरेशन थियेटर से लौटी तो बेहोश थी। थोड़ी देर बाद जब उसे हल्का सा होश आया तो उसने कुछ कहने की कोशिश की, लेकिन वो कह नहीं पा रही थी। जिसके बाद उसे पेन दिया तो उसने कागज पर लिखकर बताया कि उसके साथ कुछ लोगों ने गलत काम किया है। इसके बाद उसने प्रयागराज के SSP को कॉल करके इस बात की जानकारी दी। थोड़ी देर बाद पुलिस अस्पताल आई। आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ कर उसकी पर्ची फाड़ दी।

Report By :- NEHA NADEEM, CRIME DESK, NATION EXPRESS, मिर्जापुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309