बेवफा पत्नी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर रचा खूनी खेल ! अमूल कूल में नशीला पदार्थ मिला कर पिलाया फिर… YOUTUBE से सीखकर पति को सुला दिया हमेशा के लिए मौत की नींद
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
प्रेमी से मिलन में बाधक बन रहा था पति, साजिश रच उतार दिया मौत के घाट, यूट्यूब से सीखा कैसे करनी है हत्या – WIFE KILLED HER HUSBAND
रांची पुलिस ने पिठौरिया थाना क्षेत्र के लुम्बा उरांव हत्या कांड का खुलासा महज 8 घंटे के अंदर कर दिया। इस मामले में मृतक की पत्नी गीता देवी और उसके प्रेमी इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया है। अवैध प्रेम प्रसंग के चलते लुम्बा उरांव को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था। इस काम को उसकी पत्नी गीता देवी और पत्नी का आशिक इरफान अंसारी ने अंजाम दिया। इस बात का खुलासा DIG सह रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने मीडिया के सामने किया।
- Advertisement -
SSP ने मीडिया को बताया कि गीता देवी और इरफान अंसारी गुजरे आठ सालों से चक्कर चल रहा था। दोनों से बीच कई दफा देह से देह की रिश्ता बन चुका था। लुम्बा उरांव को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चल गया था। वह इस नाजायज रिश्ते का विरोध करता था। करीब डेढ़ साल से गीता देवी अपने पति को छोड़ आशिक के साथ रह रही थी। अपने पति पर नजर रखने के चलते उसके घर में सीसीटीवी कैमरा तक लगवा दी थी। सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम इरफान अंसारी ने किया था। उस कैमरे का एक्सेस गीता और इरफान के मोबाइल फोन में था। गीता और इरफान को लगने लगा कि लुम्बा अब उन दोनों के राह का सबसे बड़ा कांटा बन रहा है। इस चलते दोनों ने मिलकर लुम्बा को रास्ते से हटाने का खतरनाक इरादा बना लिया। पूरी प्लानिंग कर ली गयी। तय हुआ कि अमूल कूल में नशीला पदार्थ मिला कर पहले पिलाना है, फिर दारू में नींद की गोली मिला कर दमभर पिला बेहोश कर देना है। इसके बाद लुम्बा का काम तमाम कर देना है।
तय प्लानिंग के अनुसार बीते 19 अगस्त गीता देवी ने अपने देवर के फोन पर कॉल कर पति से बात की और उसे कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय गेट पर बुलाया। अगले रोज यानी 20 अगस्त को लुम्बा बताये गये लोकेशन पर पहुंच गया। वहां, इरफान अंसारी भी पहुंचा और लुम्बा उरांव को अपने साथ ले गया। उसे अमूल कूल और दारू पिलाई गई। वह दारू पीने बाद नशे में धुत होकर बेसुध हो गया। इसके बाद इरफान ने बेसुध लुम्बा को अपनी मारुति ओमनी कार (JH01DA-4186) में बैठाया और कार में ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को मौवनाजारा-सिमलबेड़ा रोड पर फेंक दिया।
इस वारदात की भनक जब DIG सह रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा को लगी, तो उन्होंने रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व और सीनियर डीएसपी अमर पांडेय की देखरेख में स्पेशल टीम गठित की। गठित SIT ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की और 21 अगस्त को दोनों संदेही गुनहगारों को धर दबोचा। वहीं, वारदात में इस्तेमाल मारुति ओमनी कार, बाइक (JH01CR-2403), दारू की खाली बोतल, अमूल कुल के खाली डिब्बे, दोनों अभियुक्तों के मोबाइल फोन और नींद की गोलियों के पत्ते बरामद किए हैं। दोनों ने अपना गुनाह कबुल कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
यूट्यूब से सीख रहे थे हत्या करने के तरीके
डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया की गीता देवी और उसका प्रेमी यूट्यूब देख कर यह पता लगाते थे कि किसी की हत्या शराब, दवा या फिर कोई अन्य चीज मिलाकर कैसे की जाय, ताकि हत्या भी हो जाय और वह हत्या न लगकर एक हादसा लगे.
Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI