Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मॉब लिंचिंग मामले में कोतवाली थाना के दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

0 336

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के आरोप में पिटाई से सचिन कुमार नामक युवक की मौत मामले में एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने कार्रवाई की है. इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर कोतवाली थाना के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. इनमें कोतवाली थाना के दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के शक में सचिन कुमार नामक युवक की मौत मामले में लापरवाही के कारण पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है.

Ranchi Coronavirus Cases Today Update; SSP Surendra Kumar Jha Test  Positive, Goes Into Home Isolation | कोरोना संक्रमित होने के बाद होम  आइसोलेट हुए एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा - Dainik Bhaskar

- Advertisement -

रांची के एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई की है. कोतवाली थाना के दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि वाहन चोरी के आरोप में युवक की रातभर पिटाई की गयी थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी थी. पुलिस ने भी उसे अस्पताल ले जाने की बजाय हाजत में रखा. परिजनों का आरोप है कि हाजत में भी उसकी पिटाई की गयी है. इससे उसकी मौत हो गयी, जबकि पुलिस ने इस आरोप से इनकार किया है. पुलिस के अनुसार हाजत में उसकी पिटाई नहीं की गयी है.

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना के दारोगा वैभव सिंह, जमादार विजय शंकर सिंह एवं जमादार विश्राम तिग्गा को सस्पेंड किया है. इतना ही नहीं, इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए केस का अनुसंधानकर्ता दूसरे थाने के इंस्पेक्टर को बनाया गया है.

Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309