Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

गर्लफ्रैंड का बर्थडे मानने के चक्कर में 2 आशिकों ने जमकर किया हंगामा, एक दूसरे की नाक तोड़ी

0 393

NEWS DESK, NATION EXPRESS, मध्य प्रदेश 

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक हसीना के चक्कर में जमकर हंगामा हुआ. जोगेंदर सिंह पेट्रोल पंप के सामने लड़की के एक बॉयफ्रेंड ने दूसरे बॉयफ्रेंड की नाक तोड़ दी. दरअसल, लखनऊ के दो लड़के गर्लफ्रेंड के साथ बर्थडे मनाने छतरपुर आए थे. बताया जाता है कि इन दोनों लड़कियों में से एक लड़की दो लड़कों से अफेयर चला रही थी. जब एक बॉयफ्रेंड को पता चला कि उसकी प्रेमिका दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ छतरपुर गई है तो वह उसका पीछा करते-करते यहां पहुंचा और हाई वोल्टेज ड्रामा किया. महोबा के लड़के ने अस्पताल और पुलिस चौकी में भी हंगामा किया.

Happy Birthday, Dipika Kakar Ibrahim: Shoaib Ibrahim has the cutest  birthday surprise for the birthday girl
छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक हसीना दो दीवाने का मामला सामने आया है. शहर के जोगेंदर सिंह पेट्रोल पंप के सामने गर्लफ्रेंड के चक्कर में युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई. उत्तर प्रदेश के लखनऊ के दो लड़के अपनी-अपनी गर्लफ्रेंड के साथ से बर्थडे मनाने छतरपुर आए थे. इन दोनों लड़कियों में से एक का उत्तर प्रदेश के ही महोबा के दूसरे लड़के से भी अफेयर चल रहा था

- Advertisement -

महोबा के लड़के को जब पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी और लड़के के साथ गई है तो वह भी पीछा करते हुए छतरपुर पहुंच गया. उसने यहां बीच सड़क जमकर ड्रामा किया. उसने जिस कार से उसकी गर्लफ्रेंड जा रही थी उस कार को रोका और उसमें बैठे लड़कों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. मारपीट में एक लड़का घायल हो गया. उसकी नाक में चोट आई है. महोबा के लड़के ने अस्पताल और पुलिस चौकी में भी हंगामा किया.

Lucknow girl news: The girl who beat up the taxi driver at the crossroads  was booked for robbery, action after the video went viral – PressWire18
पुलिस ने बताया कि लखनऊ का वैभव (25) पिता चंद्रपाल सिंह अपने दोस्त सचिन तिवारी का जन्मदिन मनाने के लिए छतरपुर आए थे. उनके साथ महोबा की रहने वाली चंचल वर्मा और रिया साहू साथ में थीं. सचिन का जन्मदिन मनाकर जब ये चारों लोग कार से छतरपुर की ओर रहे थे, तब बस स्टैंड के पास जोगिंदर पेट्रोल पंप के तिराहे पर दो लड़कों ने उनकी गाड़ी के सामने बाइक खड़ी कर दी. बाइक पर बैठे विक्की साहू ने कार पर पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में वैभव को सिर और नाक पर गंभीर चोट आई. विक्की ने कार में बैठी चंचल वर्मा को भी बाल पकड़कर घसीटा. उसके भी हाथ मे चोट आई. चंचल विक्की की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है.
हर जगह हुआ हंगामा

प्रेमी के लिए सड़क पर भिड़ी दो लड़कियां, मारपीट का वीड‍ियो वायरल - two  girls fight for lover in lucknow video viral | Dailynews

जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना करीब 3 बजे की है. सभी घायल जिला अस्पताल पहुंचे. यहां भी हंगामा चल रहा था. इस बीच लड़कियां अपने दोस्त को छोड़ कर जिला अस्पताल से कहीं चली गईं. इस मामले को लेकर सचिन तिवारी ने बताया कि हम दोनों जन्मदिन मनाने लखनऊ से आए थे. दोनों लड़कियां भी हमारे साथ थीं. विक्की ने बिना बातचीत किए मारपीट शुरू कर दी. उसने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई या शिकायत करने से मना कर दिया.

Report By :- KAJAL CHOUDHRY, NEWS DESK, NATION EXPRESS, मध्य प्रदेश 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309