POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
झारखंड विधानसभा को अपना नेता प्रतिपक्ष मिल गया है. बीजेपी ने बाबूलाल मरांडी को विधायक दल के नेता की जिम्मेदारी दी है. इस तरह मरांडी झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे.
झारखंड में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए दिग्गज नेता बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता चुन लिया है। बता दें कि चुनाव परिणाम के लगभग 4 महीने बाद पार्टी ने इसका फैसला लिया। इससे पहले इस रेस में कई दिग्गजों के नामों की अटकलें तेज हो गई थी। केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. बता दें कि झारखंड में बीजेपी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए भूपेंद्र यादव और डॉ. के. लक्ष्मण को पर्यवेक्षक बनाया गया था। आज विधायक दल की बैठक हुई जहां बीजेपी विधायकों ने बाबूलाल मरांडी को अपना नेता चुन लिया। प्रतिपक्ष के चयन के लिए पार्टी नेतृत्व ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद डॉ. के लक्ष्मण को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। वे आज की बैठक में मौजूद रहे।
बीजेपी के विधायक दल के नेता पद के लिए कई नाम चर्चा में थे। प्रमुख दावेदारों में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक सीपी सिंह और धनबाद के विधायक राज सिन्हा का नाम शामिल रहा। वहीं, पार्टी के अंदर यह भी चर्चा थी कि बीजेपी ओबीसी वर्ग से किसी को यह जिम्मेदारी दे सकती है। कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव और हटिया विधायक नवीन जायसवाल के नाम भी सामने आ रहे थे।
- Advertisement -
खबर अपडेट की जा रही है…