Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

स्कूल में सेक्स रैकेट! बेटी की क्लासमेट्स से गंदा धंधा करवाती थी महिला, स्कूली लड़की के बदले मिलती थी मोटी रकम

0 583

SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, चेन्नई

पुलिस ने बताया कि कुछ ग्राहक हैदराबाद और कोयंबटूर के बुजुर्ग पुरुष थे जो स्कूली लड़कियों को पसंद करते थे और अधिक भुगतान करने को तैयार थे।

किस पर विश्वास करे इंसान, बच्चों के दोस्त को एक आम हिंदुस्तानी परिवार में अपने बच्चों जितना ही प्यार मिलता है। लेकिन एक महिला ने इन्हीं बच्चों को शिकार बनाकर दरिदों के सामने परोस दिया। चेन्नई की रहने वाली एक महिला अपनी ही बेटी की दोस्तों को फंसा कर सेक्स रैकेट चलाने लगी। बेटी की दोस्त जब घर आती, या कहीं महिला से मिलती तो उसे वो फंसाने में जुट जाती। किसी तरह बहलाकर उसे अपने वश में करती और अपने ग्राहकों के पास भेज देती। ये दरिंदे स्कूली लड़कियों के नाम पर महिला को मोटी रकम देते थे।

- Advertisement -

स्कूल में Sex रैकेट, 25 से 35 हजार रुपये में कई लड़किया…17–18 साल की लड़कियां पर ज्यादा पैसा देने को तैयार क्लाइंट.... » द खबरीलाल

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

चेन्नई पुलिस ने इस सेक्स रैकेट से जुड़ी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके 6 अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने दो बच्चियों को भी इनकी चंगुल से बचाया है। पुलिस को इस सेक्स रैकेट के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद शनिवार की रात, सहायक पुलिस आयुक्त राजलक्ष्मी और इंस्पेक्टर सेल्वरानी के नेतृत्व में एक टीम ने शहर में एक लॉज पर छापा मारा और 18 और 17 साल की दो लड़कियों को बचाया।

देती थी कई तरह की लालच और ट्रेनिंग

होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: स्कूल प्रबंधक के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट.... तीन युवतियां व चार युवक गिरफ्तार.... बेहद ...

टीओई के अनुसार चेन्नई पुलिस ने कहा कि मामले के मुख्य आरोपी 37 वर्षीय के नादिया ने शहर के एक स्कूल में पढ़ने वाली अपनी बेटी के सहपाठियों को निशाना बनाया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि वह लड़कियों के लिए डांस क्लास ज्वाइन करने, ब्यूटीशियन का कोर्स कराने के बहाने उनके साथ दोस्ती करती। फिर पार्ट टाइम जॉब की बात कहती। जब लड़कियां इसके जाल में फंस जाती तो उसे ग्राहक के पास भेज देती। कभी चेन्नई में तो कभी दूसरे शहरों में। महिला, उन्हें यह भी सिखाती कि कैसे घर वालों से झूठ बोलना है। ताकि उनपर शक न हो।

वीडियो वायरल करने की देती धमकी

Sex Racket Busted In Dhanbad

पुलिस ने कहा कि अगर कुछ लड़कियों ने कुछ समय बाद विरोध किया, तो उसने उन्हें धमकी दी कि ग्राहकों के साथ लड़कियों के वीडियो उनके माता-पिता को भेज दिए जाएंगे। पुलिस ने कहा कि नादिया, सोशल मीडिया हैंडल के जरिए ग्राहकों से संपर्क करती थी। फिर सौदा होता और लड़कियों को भेज दिया जाता था। पुलिस ने बताया कि कुछ ग्राहक हैदराबाद और कोयंबटूर के बुजुर्ग पुरुष थे जो स्कूली लड़कियों को पसंद करते थे और अधिक भुगतान करने को तैयार थे।

Report By :- PAYAL ARORA, SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, चेन्नई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309