Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए पिता ने रांची के सांसद संजय सेठ से मांगी रंगदारी ! दिमाग घुमा देगी ये कहानी, 46 वर्षीय मुजाउद्दीन अंसारी गिरफ्तार

0 170

CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को रंगदारी का मैसेज भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने रांची के कांके थाना क्षेत्र के तहत आने वाले होसिर गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि वह अपनी शादीशुदा बेटी के प्रेमी से परेशान था. इसलिए उसने प्रेमी को फंसाने के लिए मंत्री को धमकी और रंगदारी का मैसेज भेजा था.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ से बीते शुक्रवार (6 दिसंबर)किसी ने धमकी भरा मैसेज भेज 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. इस मामले का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने रांची पुलिस की मदद से रक्षा राज्य मंत्री सांसद संजय सेठ से रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को रांची के कांके थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गढ़ होसिर गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए रंगदारी का मैसेज भेजा था.

- Advertisement -

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को धमकी मामले का खुलासा - Dainik Bhaskar

रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने रांची के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है. रंगदारी के मैसेज में 50 लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. मामले के संज्ञान में आने के बाद दिल्ली और झारखंड की पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. मामले की जांच और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी. पुलिस ने आरोपी के नंबर को ट्रेस करके उसे गिरफ्तार किया है.

रांची: बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए पिता ने राज्यमंत्री से मांगी रंगदारी, दिमाग घुमा देगी ये कहानी

बेटी के प्रेमी से परेशान था आरोपी

आरोपी मिहनाजुल अंसारी को पुलिस ने कांके थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गढ़ होसिर से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी शादीशुदा बेटी के प्रेमी मोहम्मद मोइज से परेशान था और उसी को फंसाने के लिए उसने रंगदारी का धमकी भरा मैसेज रक्षा राज्य मंत्री को भेजा था. बेटी और मोहम्मद मोइज के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग को लेकर आरोपी पिता ने अपना विरोध जाहिर किया था. उनसे बेटी को मोइज से दूर रहने के लिए कहां था.

50 लाख की मांगी थी रंगदारी

Sanjay Seth से 50 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार, जानें एक पिता ने क्यों रची थी साजिश

इसी बीच आरोपी पिता को पता लगा कि बेटी के प्रेमी ने उसे एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया है. ताकि दोनों के बीच बिना किसी रुकावट के बातचीत होती रहे. फिर क्या था पिता मिन्हाजुल अंसारी ने अपनी बेटी के कथित प्रेमी मो मोइज को फसाने के लिए उसी मोबाइल फोन से रांची के सांसद और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी देते हुए 50 लख रुपए रंगदारी की मांग की. झारखंड पुलिस, झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस मामले में रांची के कांके के होचर गांव के गढ़ होसिर निवासी मिन्हाजुल अंसारी को गिरफ्तार किया है.

आरोपी ने पुलिस का क्या बताया?

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी के साथ मो मोइज का बातचीत करना उसे पसंद नही था. दोनों को बात करने से काफी बार मना किया था. इसके बावजूद भी मोहम्मद मोइज उसकी बेटी से बात किया करता था. उसे इस बात की जानकारी थी कि उसकी बेटी जिस मोबाइल और सिम का इस्तेमाल कर रही है, वह मो मोइज ने ही उसे दिया है और उसकी सिम उसी के नाम पर है. इसलिए उसने इस सिम का इस्तेमाल रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी देने के लिए किया.

बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए भेजा था रंगदारी का मैसेज

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को धमकी भरा संदेश भेजकर फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार - Amrit Vichar

उसे पता था कि अगर किसी पावरफुल व्यक्ति को धमकी दिया जाए, तो इस मामले में पुलिस तुरंत एक्शन लेगी और मो मोइज की गिरफ्तारी हो जाएगी और उसकी बेटी को उससे छुटकारा मिल जाएगा. इसलिए उसने पूरा षड्यंत्र रचा था और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी भरा मैसेज भेजते हुए 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी.

Report By :- PALAK TIWARI, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309