Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बिहार चुनावः योगी की सभा पर भारी पड़ा चिराग का पालीगंज का रोड शो, उमड़ा लोगों का हुजूम

0 331

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, PATNA

लोक जनशक्ति पार्टी के विजन डाक्यूमेंट को लॉन्च करने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दो विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया। चिराग को देखने और सुनने के लिए लोगों का भारी हुजूम हर चौक- चौराहे पर उमड़ पड़ा। चिराग ने सबसे पहले पालीगंज में रोड- शो किया। ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ के नारे के साथ प्रचार अभियान में उतरे चिराग पासवान के रोड शो को जोरदार समर्थन मिला।

Bihar Election 2020, Ljp President Chirag Paswan Start Election Campaign  From Road Show At Paliganj And Jahanabad - बिहार चुनावः योगी की सभा पर भारी  पड़ा चिराग का पालीगंज का रोड शो,

- Advertisement -

यहां से पार्टी की प्रत्याशी ऊषा विद्यार्थी  हैं। भाजपा से जुड़ी रहीं ऊषा विद्यार्थी ने पार्टी नेतृत्व से क्षुब्ध होकर उसे हाल में छोड़ दिया और अब वे बतौर लोजपा उम्मीदवार पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रही हैं। यहां सीपीआई- माले के उम्मीदवार संदीप सौरभ हैं और एनडीए के घटक जदयू से जयवर्धन यादव मैदान में हैं। लोजपा के मैदान में आने से यहां की चुनावी लडाई त्रिकोणात्मक हो गई है।  वहीं जहानाबाद में भी लोजपा का रोड- शो हिट रहा। लोगों ने चिराग का दिल खोलकर स्वागत किया। जहानाबाद से लोजपा प्रत्याशी इंदु कश्यप हैं। ये भी भाजपा छोड़कर लोजपा में शामिल हुई हैं। यहां से जदयू ने कृष्ण नंदन वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है।राज्य सरकार में ये शिक्षा मंत्री हैं।

Bihar Chunav || योगी आदित्यनाथ || प्रधानमंत्री मोदी || BJP || चुनावी रैली  || बीजेपी सभा || Election - YouTube

वहीं महागठबंधन ने यहां से राजद के सीटिंग विधायक सुदय यादव को अपना उम्मीदवार फिर से बनाया है। यहां भी संघर्ष त्रिकोणीय है।  पालीगंज में रोड शो के बाद चिराग ने कहा कि जनता द्वारा इस प्रकार के स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद। आप सभी के आशीर्वाद से बिहार1st बिहारी1st के लिए संकल्पित लोजपा प्रत्याशी आदरणीय उषा विद्यार्थी जी विजयी होंगी और बिहार के नवनिर्माण में सहयोग देंगी। जेडीयू के नेताओं को देखते ही उनसे मांगे 5 साल का हिसाब।

वहीं जहानाबाद में भी उन्होंने स्वागत के लिए जनता का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से बिहार 1st बिहारी 1st के लिए संकल्पित लोजपा प्रत्याशी आदरणीय इंदू कश्यप जी विजयी होंगी और बिहार के नवनिर्माण में सहयोग देंगी।

Report By :- GULZAR KHAN, CHANNEL HEAD,  POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, PATNA

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309